Sheikhpura:-नवोदय विद्यालय शेखपुरा के बहुदेशीय सभागार में जिला स्तरीय ताईक्वांडो चैम्पियनशिप का शुभारम्भ हुआ. इस चैम्पियनशिप का उद्घाटन एसडीओ राहुल सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर खेल पदाधिकारी धर्मराज कुमार ,संस्कार स्कूल के प्रिंसिपल विनोद कुमार सिंह, संत कोलम्बस स्कूल के प्रिंसिपल श्रवण सिन्हा, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार,खेल शिक्षक राकेश कुमार,गौरव कुमार,सुभाष कुमार, ताइक्वांडो
कोच, अमर कुमार,कुंदन कुमार, खुशबु कुमारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. अमर कुमार ने बताया कि इस जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में जिले के विभिन्न क्लब से जुड़े 175 बच्चे भाग ले रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में मौजुद एसडीओ राहुल सिन्हा ने खिलाड़ियों से कहा कि आप अपना
लक्ष्य जरुर निर्धारित करें. इसके साथ ही उस लक्ष्य को पाने के लिये जोरदार मेहनत करें. जो अपने क्षेत्र में ज्यादा मेहनत करते हैं वहीं सफल होते हैं.उन्होंने बच्चों को महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बारे में बताते उनसे प्रेरणा लेने की अपील की. इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी धर्मराज कुमार ने भी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगींण विकास में खेल का बड़ा रोल है. खेल से शारीरिक और मानसिक दोनों तरह का विकास होता है.
इसमें करियर की भी संभावनाए है. इस मौके पर जिला ताइक्वांडो एसोशियेशन के जिला सचिव विश्वजीत कुमार ने कहा कि शेखपुरा बेहद छोटा जिला है. इसके बाबजूद ताइक्वांडो खेल में जिले के कई खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाते हुए राष्ट्रीय पर पदक जीत कर अंतर्राष्टीय स्तर पर अपनी धमक दी है. जो इस जिले को गौरवांवित कर रहे हैं.