Sheikhpura:-जिला पुलिस ने बेगूसराय पुलिस के सहयोग से दो साइबर अपराधी को बेगूसराय से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.पुलिस ने बेगूसराय जिले के साहिबपुर कमाल थाना के श्रीनगर रघुनाथपुर निवासी मनोज रजक के पुत्र मिथलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.साइबर थाना पुलिस द्वारा यह पूरी कार्रवाई मोबाइल के आधार पर डाटा इकट्ठा कर की गई.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी बलीराम कुमार चौधरी ने बताया कि इसी महीने के 22 तारीख को बरबीघा प्रखंड के केवटी थाना के मुसापुर गाँव निवासी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक रतीश कुमार द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. प्राथमिकी में शिक्षक ने अपने बैंक खाते से यूपीआई के माध्यम से 135000 रुपए के निकासी की जानकारी पुलिस को दी थी.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि शिक्षक के चार बर्ष पूर्व बंद हो चुके मोबाइल नंबर से निकासी की गई थी. 4 वर्ष पूर्व बंद हो चुके मोबाइल गिरफ्तार साइबर अपराधी के मिथलेश के मौसी के नाम से जारी हुआ था. जिस पर बैंक के संदेश लगातार आया करते थे.जब मिथिलेश को इस बात की जानकारी मिली तो वह उस मोबाइल पर पे-फोन एक्टिव कर अपने दोस्तों के पास 135000 रूपया वितरित कर दिया और बाद में फिर अपने खाते में मंगवा लिया. इस मामले में पुलिस ने शेखपुरा साइबर
थाना के पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, दरोगा देव कुमार के साथ बेगुशराय जिला के साहबपुर कमाल थानाध्यक्ष और सशस्त्र बल के साथ मिलकर तकनीकी सहयोग से अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई.इस संबंध में एसपी ने आम लोगों से मोबाइल पर किसी प्रकार के ओटीपी सीवीवी पिन नंबर कभी भी किसी के साथ शेयर ना करने के साथ ही अपने खाते का केवाईसी आदि समय-समय पर अपडेट करवाते रहने की अपील की है.