डिवाइन लाइट का पूर्ववर्ती छात्र नीट में हुआ सफल..लोग दे रहे बधाई

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा के प्रतिष्ठित स्कूल डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र आयुष राज ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ में सफलता प्राप्त कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है.आयुष को 720 में कुल 668 अंक प्राप्त हुए हैं.आयुष शेखपुरा प्रखंड के रसलपुर गाँव का रहने वाला है. इनके पिता संतोष कुमार एस एस कॉलेज, मेहुस में कार्यरत हैं जबकि

माता रंजू देवी गृहणी हैं.आयुष की प्रारंभिक से लेकर माध्यमिक स्तर तक की पढ़ाई-लिखाई बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में हुई थी.उसने यहीं से छात्रावास में रहकर वर्ष 2022 में उसने सीबीएसई बोर्ड के माध्यम से दसवीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की थी. दसवीं के बाद नीट की तैयारी हेतु वह कोटा चला गया और एलन इंस्टिट्यूट में उसने नीट की तैयारी की.इसी वर्ष आयुष ने बारहवीं की परीक्षा भी पास की



और अब नीट में भी शानदार रिजल्ट लाकर सभी को चौकाया दिया.डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के निदेशक रोहित प्रसाद सिंह व प्राचार्य सुधांशु शेखर सहित शिक्षकों ने आयुष को बधाई दी है.सुधांशु शेखर ने बताया कि एक छात्र के रूप में आयुष बचपन से ही बेहद अनुशासित व मेधावी था.

हम सभी शिक्षक उसकी सफलता को लेकर आशान्वित थे.पूरा विद्यालय परिवार आयुष की इस विशिष्ट सफलता पर गौरवान्वित है. मैट्रिक की परीक्षा में भी उसने 96% अंक प्राप्त किया था.आयुष चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाते हुए मानवता की सेवा करना चाहता है.

Please Share On