Barbigha:-एक बार फिर से शेखपुरा जिला में भीषण गर्मी की मार स्कूली बच्चों के ऊपर देखने को मिल रही है. पिछली बार स्कूलों में बच्चों के बेहोश होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं 8 जून तक सरकारी विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया था. छुट्टी के बाद पुनः स्कूल खुलने के बाद भीषण गर्मी ने एक बार फिर से स्कूली बच्चों को अपने चपेट में लेना शुरू कर दिया है.
सोमवार को भी बरबीघा प्रखंड के तीन अलग-अलग विद्यालय में आधा दर्जन से अधिक बच्चों के गर्मी के कारण बेहोश होने की खबरें सामने आने के बाद अफरा तफरी मच गई है.प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार राय के अनुसार जगदंबा उच्च विद्यालय सामस, कन्या प्राथमिक विद्यालय सर्वा और मध्य विद्यालय उखदी में गर्मी के कारण बच्चे बेहोश हुए हैं.हालांकि शिक्षकों की तत्परता और स्थानीय स्तर पर उचित इलाज के बाद बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई गई है.
वही मामले की पुष्टि करते हुए जगदंबा उच्च विद्यालय सामास के प्राचार्य शशांक कुमार ने बताया कि कक्षा संचालन के दौरान नवमी क्लास में पढ़ने वाली दो छात्रा और एक छात्र अचानक बेहोश होकर गिर गए.शिक्षकों द्वारा बेहोश छात्रों के मुंह पर पानी का छींटा मारकर उन्हें होश में लाया गया.तत्पश्चात अभिभावक को बुलाकर बच्चों को माता-पिता के साथ घर भेज दिया गया.
इसी तरह मध्य विद्यालय उखदी के प्राचार्य रोहित कुमार ने बताया कि पढ़ाई के दौरान बिजली चले जाने के कारण वर्ग में चल रहा पंखा बंद हो गया. थोड़ी देर के बाद ही अलग-अलग वर्ग में बच्चों के बेहोश होने की शिकायत शिक्षकों से मिलने लगी. बेहोश होने वाले छात्र बच्चों में से आठवीं क्लास की छात्रा प्रीति कुमारी छठी क्लास का छात्र सचिन कुमार और तीसरी क्लास का छात्र सतपाल कुमार शामिल है.
उधर कन्या मध्य विद्यालय सर्वा के प्राचार्य विनय कुमार ने भी बताया कि उमस भरी गर्मी के कारण सातवीं क्लास की छात्रा प्रियंका कुमारी और छठी क्लास की छात्रा मुस्कान कुमारी बेहोश हो गई. तुरंत दोनों छात्रों को पानी का छींटा मारकर होश मिलने का प्रयास किया गया लेकिन छात्राओं के होश में नहीं आने के कारण उसके माता-पिता को बुलाकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया.
बताते चले कि जिले में पिछले तीन दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है.एक बार फिर से तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है.ऐसे में दोपहर 12:30 बजे तक कक्षा का संचालन होने के कारण फिर से छात्र-छात्राओं के बेहोश होने की खबरें आने लगी है. स्कूल में बच्चों के बेहोश होने का कारण वर्ग में पंखे का ना होना या बिजली के आभाव में पंखे का ना चलना भी माना जा रहा है.