Barbigha:शेखपुरा जिले के नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है.दरअसल यहां रेफरल अस्पताल बरबीघा के ठीक पीछे सड़क के किनारे निर्दयी माता-पिता ने एक नवजात बच्ची को कपड़े में लपेटकर सड़क किनारे फेंक दिया.सोमवार की अहले सुबह जब कुछ महिला उधर से टहलने के लिए निकल रही थी.
अचानक बच्ची के रोने की आवाज सुनकर वहां रुक गई. महिलाओं ने रोक कर देखा तो एक बच्ची कपड़े में लपेटकर सड़क के किनारे फेंकी हुई थी. बच्ची के शरीर पर अनगिनत चीटियां लटकी हुई थी. स्थानीय लोगों ने अंदेशा जताया कि शायद बच्ची को किसी ने पैदा होने के तुरंत बाद रात में ही सड़क के किनारे लाकर फेंक दिया है.कुदरत का करिश्मा कहिए या भगवान का आशीर्वाद बच्ची रात भर जिंदा रह गई. सुबह एक महिला ने ममता का परिचय देते हुए तुरंत बच्ची को गोद मे उठा लिया.उसे इलाज के लिए बरबीघा रेफरल अस्पताल लेकर पहुंच गई.
लेकिन बच्ची की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण चिकित्सक ने तुरंत उसे शेखपुरा सदर प्रखंड में संचालित नवजात शिशु केयर सेंटर रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में बच्ची का इलाज किया जा रहा है. मामले को लेकर जिला बाल संरक्षण इकाई से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता निवास कुमार ने बताया कि बच्ची का वजन जन्म लेने वाले बच्चों के औसत वजन से काफी कम है.
बच्ची को चिकित्सकों के निगरानी में रखकर उसे बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.बताते चले की दो वर्ष के अंदर बरबीघा नगर क्षेत्र में सड़क के किनारे नवजात बच्ची को फेके जाने की यह तीसरी घटना है. सोमवार को सड़क के किनारे कपड़े में लपेटकर फेंकी गई बच्ची की खबर दिनभर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा.