Barbigha:-जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत केवटी पंचायत के बभनीमा गांव के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हो चुके हैं.दरअसल गांव के वार्ड नंबर 13 की तरफ जाने वाले मुख्य ढलाई बाले रास्ते पर पिछले कई महीनो से नाली का गंदा जमा हुआ है. ग्रामीणों को दिन भर में कई बार उसी गंदे पानी से होकर आना जाना पड़ रहा है.सड़क पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो चुका है.
इस संबंध में ग्रामीण योगेंद्र यादव, भूषण यादव, रामनंदन यादव आदि ने बताया कि ढलाई युक्त सड़क पर लगभग तीन फीट से अधिक पानी का जल जमाव बना हुआ है. पूर्व में जिधर पानी का निकास होता था उस रास्ते पर कुछ लोगों ने मिट्टी भर कर अतिक्रमण कर लिया है. विरोध करने पर दबंग ग्रामीणों के साथ मारपीट की धमकी भी देते हैं. मामले को लेकर पंचायत के मुखिया और प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी अवगत कराया गया.
इसके बावजूद न तो मुखिया और ना ही प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जल निकासी के लिए कोई ठोस पहल किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि रास्ते पर जल जमाव होने के कारण अक्सर बच्चे और महिलाएं फिसल कर गिर जाती है.
गांव के विद्यालय जाने के लिए मुख्य रास्ता होने के कारण स्कूली बच्चे प्रत्येक दिन इस गंदे पानी से होकर विद्यालय जाते हैं.पूजा पाठ करने के लिए भी महिलाओं को इस गंदे पानी से होकर मंदिर तक का सफर तय करना पड़ता है.
ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मामले पर संज्ञान लेते हुए इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि कुछ ग्रामीणों के द्वारा उनके पास मौखिक रूप से शिकायत की गई थी. लिखित रूप से शिकायत मिलने के बाद इस दिशा में उचित पहल की जाएगी.