बीच बाजार में ट्रैक्टर ने कई लोगों को रौंदा.. मौके पर एक 12 बर्षीय बच्चे की हो गई मौत

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के अति व्यस्ततम थाना चौक के पास रेफरल अस्पताल के सामने शनिवार की दोपहर एक ट्रैक्टर ने कई लोगों को रौंद दिया जिसमें एक 12 वर्ष से बच्चे की मौके पर मौत हो गई. इस घटना में तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया है.

मृतक बच्ची की पहचान नगर क्षेत्र के ही फैजाबाद मोहल्ला निवासी बबलू शाह की पुत्री बॉबी परवीन के रूप में की गई है. घटना के बाद गुस्सा आए लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है. वही परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना को लेकर प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि बच्ची एक बाइक पर अपने पिता के साथ बैठकर श्री बाबू चौक की तरफ जा रही थी.



उसी समय सामने से आ रहे एक अन्य मोटरसाइकिल चालक ने टक्कर मार दिया. दो मोटरसाइकिल के बीच में टक्कर के बाद बच्ची बाइक पर से गिर गई. ठीक उसी समय बालू लदा हुआ ट्रैक्टर तेज गति से थाना चौक की तरफ बढ़ रहा था.बाइक पर से गिरने के बाद बच्ची ट्रैक्टर के नीचे आ गई.बच्ची को बचाने के लिए ट्रैक्टर चालक ने गाड़ी इधर-उधर मोड़ना चाहा जिसके कारण तीन अन्य लोग भी ट्रैक्टर की चपेट में आ गए.

इस घटना में बच्ची के पैर और सीने पर ट्रैक्टर का चक्का चढ़ जाने के कारण उसकी मौके पर मौत हो गई जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद स्थानीय लोग बच्ची को रेफरल अस्पताल बरबीघा लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने देखते के साथ ही मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस लोगों को समझाकर जाम तुड़वाने में लगी हुई है.

Please Share On