बाल विवाह, बाल मजदूरी और बाल तस्करी करने वाले की अब खैर नहीं जिले में चलेगा व्यापक अभियान

Please Share On

Barbigha:- शेखपुरा जिले में बाल विवाह, बाल तस्करी और बाल मजदूरी पर रोक लगाने को लेकर एक बार फिर से अभियान शुरू किया जाएगा.अभियान कि सफलता को लेकर लेकर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन नई दिल्ली यूस की शेखपुरा जिला में सहयोगी संस्था एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर पल्लवी कुमारी, संस्था के कोषाध्यक्ष दीपक कुमार एवं संस्था प्रमुख डॉ विनोद कुमार ने जिलाधिकारी जे प्रियदर्शिनी, पुलिस अधीक्षक बलीराम चौधरी सहित कई वरीय पदाधिकारी से मुलाकात कर सहयोग मांगा.

डॉ विनोद कुमार ने बताया कि बाल विवाह, बाल तस्करी और बाल श्रम पर रोक लगाने हेतु पूरे एक महीने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा. यह अभियान सिर्फ शेखपुरा में नहीं बल्कि पूरे बिहार में शुरू होने जा रहा है. अभियान के तहत संस्था से जुड़े सदस्य गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों को बाल विवाह नहीं करने को लेकर प्रेरित करने का काम करेंगे. इसके अलावा बाल तस्करी और बाल मजदूरी के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह अभियान तभी पूर्ण रूप से सफल हो पाएगा जब जिला बाल संरक्षण इकाई और बड़े पदाधिकारी का संस्था को पूरा सहयोग मिलेगा.



उन्होंने कहा कि बाल विवाह, बाल तस्करी और बाल मजदूरी एक बहुत बड़ा सामाजिक अभिशाप है. हमारी संस्था लगातार इसके खिलाफ लोगों में जन जागरूकता अभियान चला रही है. संस्था के द्वारा अब तक कई बच्चों को विभिन्न जगहों से रेस्क्यू करके उन्हें मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.हमारे संस्था के सक्रियता का नतीजा रहा कि पिछले वर्ष एक भी बाल विवाह का मामला सामने नहीं आ पाया. उन्होंने कहा कि सामाजिक जागरूकता के बाद ही इस कुप्रथा का अंत किया जा सकता है.

Please Share On