फर्जी आदेश लेकर स्कूल और शमशान घाट के जमीन से जबरन मिट्टी निकालने पहुंच गए ठेकेदार.. जमकर हुआ हंगामा

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर गांव में कुछ मिट्टी माफियाओं के द्वारा जबरन सरकारी जमीन से मिट्टी निकाल कर रेलवे को बेचा जा रहा था. ग्रामीणों को झूठा सरकारी आदेश होने का झांसा देकर दिन के उजाले में ही गांव के हाई स्कूल के मैदान और शमशान घाट की खुदाई की जा रही थी. हालांकि ग्रामीणों के कड़ा विरोध दर्ज कराने के बाद जयरामपुर थाना पुलिस की मदद से तत्काल अवैध मिट्टी की खुदाई पर रोक लगा दिया गया.

यही नहीं ग्रामीणों ने फिलहाल मिट्टी की खुदाई करने पहुंचे दो जेसीबी को भी अपने कब्जे में ले लिया है. मामले को लेकर मंगलवार को बरबीघा की अंचलाधिकारी गौरव कुमार को आवेदन देखकर इस संबंध में कार्यवाई की मांग भी की गई है. इस संबंध में ग्रामीण जोगी तांती, पवन पासवान, सुधीर प्रसाद सिंह,रविंद्र प्रसाद, कुलदीप दास सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पूरब दिशा में हाई स्कूल जगदीशपुर का बहुत बड़ा खेल का मैदान है. उसी प्लाट में से कुछ हिस्से में गांव वालों का शमशान घाट भी है.सोमवार की दोपहर अचानक कुछ लोग



पोकलेन,जेसीबी और दर्जनों हायवा गाड़ी लेकर के मिट्टी खुदाई करने के लिए फील्ड में पहुंच गए.कुछ ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो मिट्टी बेचने वाले माफियाओं ने कहा कि रेलवे के बड़े अधिकारियों और ठेकेदारों के आदेश पर सरकारी काम के लिए मिट्टी निकाला जा रहा है.काम में खलल डालने पर ग्रामीणों को जेल भेजने तक की धमकी भी दी गई. इसके बाद ग्रामीणों ने जब विभागीय स्तर से इसका जांच पड़ताल किया तो सरकारी आदेश होने का बाद बात बिल्कुल निराधार पाया गया. इसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण हाई स्कूल के मैदान में इकट्ठा हो गए.

इसकी सूचना जयरामपुर थाना और बरबीघा के अंचल अधिकारी को भी फोन के माध्यम से दी गई. मौके पर पहुंचकर जयरामपुर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने खुद इस मामले का जांच पड़ताल किया.पुलिस के जांच में भी सरकारी आदेश होने की बात बिल्कुल झूठ पाई गई. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों के कहने पर तत्काल काम पर रोक लगा दिया.

ग्रामीण बताया कि दौरान फील्ड के एक हिस्से में 10 से 12 फीट गहरा और कई फीट चौड़ा गड्ढा करके मिट्टी निकाल लिया गया. मामले को लेकर बरबीघा के अंचलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि अवैध तरीके से सरकारी जमीन से मिट्टी निकलना गैरकानूनी है.इस संबंध में जांच पड़ताल करते हुए संबंधित लोगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी जमकर हुआ

Please Share On