Barbigha:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के गंजपर( विश्वकर्मा नगर) में पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया.पुलिस टीम पर हमला उस समय किया गया जब मिशन थाना पुलिस तीन शराबी को पड़कर थाने ला रही थी.बीती देर संध्या घटित इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए जबकि पुलिस वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया.
घटना के बाद रात्रि में ही कई थाने की पुलिस की मदद से मोहल्ले में छापेमारी अभियान चला कर पुलिस टीम पर हमला करने वाले कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.गिरफ्तार किए गए लोगों में से इंद्रदेव शर्मा का पुत्र राकेश कुमार, चरितर शर्मा का पुत्र धर्मेंद्र कुमार,लल्लू साहनी, और स्वर्गीय सीताराम साहनी का पुत्र महेंद्र साहनी शामिल है. घटना के संबंध में मिशन थाना अध्यक्ष बालमुकुंद राय ने बताया कि थाना के सहायक अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार पुलिस बल
के साथ संध्या गश्ती पर क्षेत्र में घूम रहे थे.विश्वकर्मा नगर में गस्ती के दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोग पुलिस को देख कर भागने लगे और सड़क के किनारे बाइक सहित गिर पड़े. पुलिस बल की सहायता से पकड़े गए तीनों व्यक्ति शराब के नशे में धुत थे. पुलिस तीनों को जांच करने के लिए वाहन में बैठाकर थाने लौट रही थी. अचानक 10-15 की संख्या में स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर लाठी डंडे और इट पत्थरों से हमला कर दिया.हमला करके तीनों को पुलिस के चंगूल से छुड़ा लिया गया.इस घटना में सहायक अवर
निरीक्षक अभिषेक कुमार के साथ-साथ सिपाही दीपक कुमार और मृत्युंजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस टीम पर हमले के बाद कई थाने की पुलिस के साथ मिशन थाना अध्यक्ष बालमुकुंद राय ने पुनः रात्रि में घेराबंदी करके पुलिस टीम पर हमला करने वाले कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.वहीं पुलिस को चकमा देकर कुछ आरोपी भागने में भी सफल रहे हैं. थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में कल दस लोगों के विरुद्ध नामजद जबकि आधा दर्जन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुआ
उनमें से इंद्रदेव शर्मा और उसके दो पुत्र मुकेश कुमार और राकेश कुमार, इंद्रदेव शर्मा का दामाद छोटू कुमार, स्वर्गीय बालगोविंद मिस्त्री के पुत्र पप्पू शर्मा, चरित्र शर्मा का पुत्र धर्मेंद्र कुमार,लल्लू साहनी,धीरज साहनी, विकास कुमार और महेंद्र साहनी शामिल है. इनमें से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है