Sheikhpura:-शहर के स्टेशन रोड, राजोपुरम कॉलोनी स्थित प्रकाश पुंज जिला नशा विमुक्ति केंद्र से नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. इस रैली को मनकी मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव डॉ राम प्रकाश सिंह ने हरी झंडा दिखाकर रवाना किया.
इसमें शामिल लोग नशा भगाओ- देश बचाओ, पढ़े लिखे की यही पहचान -नशा मुक्त स्वस्थ इंसान, जन जन का यही संदेश- नशा मुक्त हो अपना देश , नशा का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे. यह रैली राजोपुरम कॉलोनी से निकलकर स्टेशन रोड, दल्लू चौक, सदर अस्पताल, चांदनी चौक, कटरा चौक, माहुरी टोला, गिरिहिंडा चौक होते हुए पुनः वापस लौटा.
इस जन जागरूकता रैली में जिला नशा विमुक्ति केन्द्र के प्रवंधक राहुल रंजन, परामर्श दात्री नाजुक कुमारी , एएनएम अन्नू कुमारी , प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर फुल कुमारी, सोशल बर्गर रोहित कुमार के अलावा अन्य कर्मचारी शामिल थे. कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के सचिव डॉ राम प्रकाश सिंह ने बताया कि नशा करने वाले व्यक्ति के साथ इसका दुष्प्रभाव पूरे समाज पर पड़ता है.
इस अभियान के दौरान लोगों को नशा छुड़ाने के साथ युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि यह रैली शेखपुरा नगर के सभी वार्डों में भ्रमण कर नशीली दवाओ एवं अन्य मादक पदार्थों से बचाव हेतु बैनर तले प्रचार-प्रसार के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.