डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर आनंद को किया गया सम्मानित..लोगो ने कामकाज को भी सराहा

Please Share On

Barbigha:-डॉक्टर्स डे पर सोमवार की देर संध्या बरबीघा रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी सह बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर आनंद कुमार को सम्मानित किया गया. यह सम्मान बरबीघा के श्री कृष्ण गौशाला कमेटी के सदस्यों द्वारा किया गया. गौशाला समिति से जुड़े सदस्यों में से राजीव कुमार उर्फ राजनु,उपेंद्र कुमार, प्रसाद अमित दुकानिया और शिव शंकर गुप्ता, शंकर साव आदि के

द्वारा गुलदस्ता और अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया. मौके पर सभी लोगों के साथ डॉक्टर आनंद कुमार के द्वारा केक भी काटा गया. इस अवसर पर राजीव कुमार ने कहा कि डॉक्टर को धरती पर का भगवान कहा गया है. डॉ आनंद इस कहावत को सदैव चरितार्थ करते रहते हैं. कोई भी मजबूर व्यक्ति अगर रात को 12:00 बजे भी उन्हें याद करता है तो वे सब कुछ छोड़कर मरीज की देखभाल के लिए दौड़ पड़ते हैं.



मरीज के प्रति उनकी यह भावना यह दर्शाती है कि भी एक केवल अच्छे-अच्छे चिकित्सा की नहीं बल्कि एक सच्चे इंसान भी हैं. वही डॉक्टर आनंद कुमार ने कहा कि लोगों का डॉक्टर के ऊपर अटूट विश्वास है किसी भी चिकित्सक की सबसे बड़ी पूंजी होती है.मेरा हमेशा प्रयास रहा है कि मरीजों को कम खर्चे पर बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए.

आज डॉक्टर्स डे पर यह वादा करता हूं कि मैं हमेशा इसी भावना के साथ लोगों की सेवा आजीवन करता रहूंगा. इससे पहले डॉक्टर आनंद कुमार को बरबीघा के एक निजी विद्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया.

Please Share On