राष्ट्रहित व लोकहित के मुद्दों को लेकर नुक्कड़ नाटक का होगा आयोजन

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के थाना चौक पर आगामी 15 जुलाई को राष्ट्रहित व लोक हित के विभिन्न मुद्दों को लेकर आम आगम में जागरूकता पैदा करने हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा.इस संबंध में पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सह आवाज–ए–सिरीश शांडिल्य के बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट मृत्युंजय कुमार ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि

“आवाज ए सिरीश शांडिल्य” राष्ट्रहित व लोकहित से जुड़े कई प्रमुख व ज्वलंत माँगों को लेकर हमेशा इस तरह का कार्यक्रम करते आई है. एक बार पुनः राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत द15 जुलाई को संध्या 4:30 बजे बरबीघा प्रखंड मुख्यालय शहर में थाना चौक के समीप लोक क्रांति नुक्कड़ सभा आयोजित करके किया जाएगा.एडवोकेट मृत्युंजय कुमार ने बताया कि आवाज–ए–सिरीश शांडिल्य के बैनर तले सभी धर्म और जाति के आर्थिक,पिछड़ों, शोषितों व वंचितों के हित व अधिकार से संबंधित माँग के साथ–साथ अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम व



पत्रकार सुरक्षा अधिनियम बनाने, शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार गारंटी कानून बनाने, समान शिक्षा एवं समान स्वास्थ्य प्रणाली को लागू करने, पूँजी सुधार अधिनियम बनाने, OPS (पुरानी पेंशन योजना) को लागू करने, स्कूल एवं कॉलेज के पाठ्यक्रम में नैतिक शिक्षा एवं सैन्य शिक्षा को शामिल करने, हिन्दी एवं स्थानीय भाषा को न्यायपालिका व राजकाज की भाषा बनाने, ब्रिटिश शासनकाल में बनाए गए सभी कानूनों का भारतीयकरण करने, SC/ST एक्ट की भाँति ही OBC/General एक्ट बनाने, चुनाव में उम्मीदवारों की

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के तौर पर स्नातक डिग्री को अनिवार्य करने, कृषि को उद्योग का दर्जा देने, किसान सुरक्षा अधिनियम बनाने, पर्यावरण–प्रदूषण के साथ–साथ बढ़ती हुई बेरोजगारी/गरीबी/मँहगाई को रोकने हेतु जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने तथा बिहार में लागू अदूरदर्शी शराबबंदी कानून को निरस्त करने की माँग को लेकर लोक क्रांति नुक्कड़ सभा आयोजित की जाएगी. उन्होंने आम लोगों से इस सभा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए आग्रह भी किया

Please Share On