Sheikhpura:-लखीसराय और शेखपुरा जिलों में आधे दर्जन से अधिक लूट और डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 50000 के इनामी अपराधी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया.पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गौरव कुमार को कोलय पतारी अवाडी ट्रेंक फैक्ट्री चेन्नई से गिरफ्तार किया है. इस पर पुलिस ने पचास हजार का इनाम भी घोषित किया था.
गिरफ्तार अपराधी गौरव लखीसराय और शेखपुरा जिला में लूट, चोरी और सड़क लूट में शामिल रहा है. यह पिछले बर्ष 2023 से ही लगातार विभिन्न कांडो में फरार चल रहा था.पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी को लेकर पचास हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया था. इस संबध में लखीसराय एसपी पंकज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार गौरव कुमार अपने साथी के साथ लखीसराय शेखपुरा सीमावर्ती पर अक्सरा वाहनो से लूट, डकैती और चोरी जैसे कई कांडो को अजांम देता था.
पूछताछ में अपनी सग्लिप्ता तो स्वीकार किया ही साथ ही कई अहम सुराग भी मिला है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी चल रही है. गिरफ्तार गौरव पर बड़हिया थाना में एक, सूर्यगढ़ा थाना में एक जबकि शेखपुरा जिले में 4 मामले दर्ज है. गौरतलब हो की गिरफ्तार अपराधी गौरव नें शेखपुरा के निरपुर पेट्रोल पंप सहित घाटकुसुम्भा के समीप हथियार के बल पर 2 बाइक छीन लिए थे.
जिसका इस्तेमाल लखीसराय के पीरी बाजार और निरपुर पेट्रोल पंप पर लूट में किया था. जहां भागने के दौरान एक बाइक वही छूट गयी थी. जो डीहकुसुम्भा गांव के समीप से लूटी गयी थी.