Sheikhpura:-शेखपुरा सदर अस्पताल में प्रसव के लिये भर्ती करायी गयी एक मरीज को नार्मल डिलीवरी का भरोसा उसके पति को देकर सदर अस्पताल में कार्यरत एक ममता रात को महिला मरीज को लेकर वापस घर चली गयी. रात में नार्मल डिलीवरी कराने के दौरान उस महिला की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर मृतका के पिता ने शेखपुरा के सिविल सर्जन को आवेदन देकर सारा हाल बयां करते हुए इस संबंध में करवाई की मांग की है.
इस संबंध में बरबीघा के केवटी थाना क्षेत्र के मुसापुर गांव निवासी शिवशंकर यादव ने सिविल सर्जन को आवेदन देकर सारी कहानी बताई है .जिसमें कहा गया कि मेरी 29 बर्षीय पुत्री कल्पना कुमारी, को बड़ी मुसापुर गाँव की ही आशा के द्वारा बरबीघा रेफरल अस्पताल में गर्भवती का चेकअप करवाने ले जाया गया था. चेक करने के बाद डॉक्टर ने मरीज को सीवियर एनेमिक तथा ट्रांसबर्ष बेबी कि जानकारी दी और साथ ही मरीज को शेखपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बीते 01 जुलाई को बड़ी मुसापुर कि आशा के द्वारा उनकी पुत्री कल्पना कुमारी को सदर अस्पताल शेखपुरा में एम्बुलेंस के द्वारा लाया गया और खुन जांच भी करवाया गया. इसी दौरान मरीज के पति मुकेश कुमार जो सदर प्रखंड के बिहटा गांव निवासी है.उसने बिहटा गांव के ही एक ममता को बुलाया जो सदर अस्पताल शेखपुरा में कार्यरत है. सदर अस्पताल कि इस ममता ने मुकेश कुमार से कहा कि ट्रांसबर्ष बेबी को नॉर्मल डिलीवरी दो हजार रुपया में करवा देंगे.
ममता के कहने पर सदर अस्पताल में भर्ती मरीज को लेकर वह रात 11 .30 बजे प्रसव के लिये मरीज को लेकर बिहटा चली गयी. दो जुलाई की रात नॉर्मल डिलीवरी कराने के दौरान मरीज की मृत्यु हो गयी .इस सम्बन्ध में शिवशंकर यादव ने कारवाई की गुहार लगाई है.