खेत में मवेशी चरा रहे बुजुर्ग के ऊपर हुई व/ज्रपात.. मौके पर हो गई मौ/त

Please Share On

Sheikhpura:-शनिवार के दोपहर खेत में मवेशी चरा रहे एक बुजुर्ग किसान के ऊपर वज्रपात होने से उसकी मौके पर मौत हो गई.मृतक बुजुर्ग किसान की पहचान जिले के कसार थाना क्षेत्र अंतर्गत कसार गांव निवासी गरीब पासवान के रूप में किया गया है.जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर गरीब पासवान अपना पशु लेकर खेतों की तरफ गया हुआ था.तभी अचानक तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई.बारिश के दौरान ही गरीब पासवान के ऊपर वज्रपात हो गया और उसकी मौके पर मौत हो.

इसके संबंध में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि दोपहर में तेज बारिश शुरू हो गया, उसी वक्त बुजुर्ग किसान गांव के सेवक स्थान खंधा में मवेशी चरा रहे थे. इसी दौरान बारिश में फंस गए. घर लौटने के क्रम में पास में ही बज्रपात हुई, जिसकी चपेट में आ गए. जिससे उनकी मौत हो गई.मृतक के एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं. वे किसानी और मजदूरी करके घर का भरण पोषण करते थे. घटना के बाद परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.



घटना के बाद गांव के पंचायत समिति सदस्य रोहित राज और सरपंच प्रतिनिधि पंकज कुमार कुशवाहा भी परिजनों से मिलने पहुंचे.इसके अलावे वही एक वज्रपात के अन्य घटना में शेखपुरा जिले के करीहो गांव में दुधारू मवेशी की मौत हो गई. मवेशी के मालिक गांव के ही रिंकू यादव ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

Please Share On