Sheikhpura:-अधिक बिजली बिल मिलने से परेशान ग्रामीणों ने शेखपुरा कलेक्ट्रेट पहुंच कर डीएम से मदद की गुहार लगाई है.जानकारी के अनुसार चेवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुन्हेसा गांव के मांझी टोला में लगभग 70 घरों के लोगों को अधिक बिजली बिल मिला है. किसी को 35 हजार, तो किसी को 40 हजार तो वहीं किसी को 60 हजार तक बिजली बिल जमा करने को कहा गया है.जिस कारण वहां के ज्यादातर गरीब परिवारों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है.
जिसके बाद ग्रामीणों ने शेखपुरा कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला पदाधिकारी से बिजली बिल माफी की मांग की है.ग्रामीणों ने कहा कि इतना बिजली बिल जमा करने में सक्षम नहीं है.इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव के रेशमा देवी, उरो देवी, सुलेखा देवी, शमहो देवी, फुकनी देवी सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि पहले लगे मीटर में कर्मी आकर गांव में पैसा वसूलते थे.काफी समय से आना बंद कर दिया है.
हाल के दिनों में नए कर्मियों ने जबरन इलेक्ट्रिक रिचार्ज वाला मीटर लगा दिया और सभी ग्रामीणों को अधिक बिजली बिल भी सौंप दिया है. ग्रामीणों ने कहा वे बहुत गरीब परिवार से हैं.इतना इतना बिजली बिल वे कभी जमा नहीं कर सकेंगे. वही रिचार्जेबल बिजली मीटर में अत्यधिक बिजली बिल आने की शिकायत ग्रामीणों ने की है. महिलाओं ने बताया पैसे इकट्ठे कर मीटर रिचार्ज कराते हैं. तीन से चार दिन बाद बिजली स्वतः ही कट जाती है. उसके बाद पैसे नहीं रहने के कारण करीब 10 दिन तक अंधेरे में रहते हैं.
फिर पैसा होने पर रिचार्ज कराते हैं.इसके साथ ही उनके मांझी टोला में जल की भी काफी समस्या है. पानी का पाइप तो लगाया गया परंतु उससे मात्र 15 से 20 घर लाभान्वित होते हैं. मोहल्ले में 70 घर है ज्यादातर घर दूसरे जगह से पानी लाने को मजबूर है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने DM से बिजली बिल माफी और पानी की समस्या दूर करने की भी मांग उठाई है.