Sheikhpura:-पिछले दिनों जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने शेखपुरा पहुंचे नवादा के सांसद विवेक ठाकुर से मिलकर कर भाजपा नेताओ ने बड़ी डिमांड कर दी है.भाजपा नेता सचिन सौरभ ने बरबीघा रेलवे स्टेशन का नाम बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री और महान स्वाधीनता सेनानी रहे डॉक्टर श्रीकृष्ण सिंह के नाम पर रखने को लेकर ज्ञापन दिया है.
उन्होंने ज्ञापन देते हुए कहा है कि डॉ श्री कृष्ण सिंह आधुनिक बिहार के निर्माता एवम स्वतंत्रता-संग्राम के अग्रगण्य सेनानी थे.बिहार केसरी डा श्रीकृष्ण सिंह उर्फ श्री बाबू स्वाधीनता की प्राप्ति के बाद, बिहार के नवनिर्माण के लिए उन्होंने जो आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवम औद्योगिक विकास बिहार के लिए किया, वह अद्वितीय अभूतपूर्व एवं अविस्मरणीय है.
चाहे दलित भाइयों का देवघर बाबा धाम मंदिर में प्रवेश की बात हो,खुद जमींदार परिवार से होकर जमींदारी प्रथा उन्मूलन की बात हो ,या फिर बरौनी रिफायनरी स्टील प्लांट जैसे बड़े-बड़े उद्योग की शुरुआत बिहार में कराने का हो.हमेशा से श्री बाबू बिहार के विकास एवं राष्ट्र के नवनिर्माण की भूमिका में अति सक्रिय भूमिका निभाते हुए उक्त कार्यों का सफलतापूर्वक संपादन किया.इसलिए बरबीघा रेलवे स्टेशन का नाम डॉक्टर श्री बाबू के नाम पर रखकर उनको उचित सम्मान देने
की यह पहल, संपूर्ण बिहारवासियों के लिए सार्थक होगी। वहीं सांसद ने इस विषय पर सकारात्मक पहल करने की बात कही है.बताते चलें श्री बाबू का जन्म बरबीघा के माऊर गांव में में हुआ था. बरबीघा, नवादा लोकसभा के अंतर्गत आता है. इसलिए बरबीघा रेलवे स्टेशन का नाम उनके नाम पर रखने की मांग पिछले कई वर्षों से चल रही है