द/बंग युवक ने कंपाउंडर सहित कई लोगों पी/टा..एक कि हालात गंभीर..रं/गदारी मांगने का लगा आरोप

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के नर्सरी मोहल्ला और थाना चौक के पास गुरुवार की सुबह एक दबंग युवक के द्वारा कई लोगों को बेवजह बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया गया.घटना में चार लोग घायल हुए जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है.मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल हुए कोयरीबीघा मोहल्ला निवासी राकेश कुमार ने बताया कि वह निजी अस्पताल में कंपाउंडर का काम करते हैं.सुबह घर से खाना खाकर नर्सरी मोहल्ला होते हुए क्लीनिक जा रहे थे.उसी समय मनोज यादव के पुत्र

आयुष कुमार के द्वारा पहले बेल्ट से मारपीट किया गया.राकेश कुमार ने जब इसका विरोध किया तब गुस्से में आकर आयुष कुमार ने इट से उसका स्कूटी गाड़ी चूर दिया और पिस्तौल निकाल कर कनपटी में सटा दिया. यही नहीं पिस्टल के बट से राकेश कुमार के सिर पर कई बार प्रहार किया गया. जब कुछ स्थानीय लोग उस तरफ दौड़े तब वह भाग खड़ा हुआ. स्थानीय लोगों ने ही राकेश कुमार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया जहा से प्राथमिक उपचार के बाद राकेश कुमार को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.



इस घटना के थोड़ी देर बाद ही आयुष कुमार ने थाना चौक पर अपने घर के आगे बैठे कौशलेश कुमार के पुत्र शिवम कुमार की भी बेरहमी से पिटाई कर दी.इसके अलावा स्थानीय दो तीन दुकानदारों को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया है. घायल राकेश कुमार और शिवम कुमार के द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. घायल शिवम कुमार ने आयुष कुमार के ऊपर पिस्तौल दिखाकर ₹200000 रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया

है.रुपया नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है.वही घटना में घायल दुकानदार डर के मारे आयुष कुमार के खिलाफ मुंह खोलने से भी बचते दिखे.हालांकि पुलिस के जांच के बाद मामले का पूरा खुलासा हो पाएगा.वही मामले को लेकर थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपी आयुष कुमार को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया जाएगा.

Please Share On