मोहर्रम को लेकर थाने में हुई बैठक.. कई प्रकार के गाइडलाइन किए गए जारी

Please Share On

Barbigha:- आगामी 17 जुलाई को मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला प्रसिद्ध मुहर्रम त्यौहार को लेकर बरबीघा थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता मिशन थाना अध्यक्ष बालमकुंद राय ने किया.इस बैठक में बरबीघा के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र से काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि शामिल हुए.उपस्थित लोगों से थाना अध्यक्ष बालमुकुंद राय ने कहा कि मोहर्रम के दौरान जुलूस में डीजे बजाने पर

पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.ताजिया जुलूस निकालने के लिए संबंधित लोगों को सबसे पहले स्थानीय थाना से लाइसेंस लेना होगा. जुलूस के दौरान हुड़दंग करने या सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की प्रयास करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने कहा कि ताजिया जुलूस निकालने के लिए लोगों को रूट चार्ट भी पुलिस को उपलब्ध कराना होगा. उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी.पुलिस कर्मियों



को हुडदंगियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा गया है.वही बैठक में शामिल बरबीघा थाना के एसआई मोहम्मद अफजालुल हक ने कहा कि मोहर्रम भाईचारे को प्रदर्शित करने वाला त्यौहार है. इसलिए मुहर्रम त्यौहार को आप लोग आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए. बैठक में शामिल भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर ने कहा कि बरबीघा में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही समुदाय द्वारा मनाया जाने वाले त्योहारों में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना आज तक नहीं हुई है.दोनों ही समुदाय एक दूसरे के त्यौहार का सम्मान और आदर करते हैं.

मुझे उम्मीद है आगे भी यह भाईचारा इसी तरह निरंतर चलता रहेगा.इस बैठक में मो सवा इमाम, महफूज आलम, उमेश पासवान, सलमान अंसारी, विपिन चौधरी, संजीत प्रभारकर ,विष्णुदेव प्रसाद आर्य सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए.

Please Share On