Barbigha:-गुरुवार की दोपहर बरबीघा थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में हल्की बारिश के बीच हुई वज्रपात की चपेट में घायल हुए कुल आठ लोगों में से एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई.मृतक बच्चे की पहचान गांव के ही अरुण महतो के नाती 10 वर्षीय सनी कुमार के रूप में किया गया है.वह मूल रूप से नालंदा जिला के ससौर गांव का रहने वाला था.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार अरुण महतो की पोती की शादी शुक्रवार को ही होनी थी.दूर दूर सगे संबंधी घर पहुंचे हुए थे.सनी कुमार भी अपने परिवार के साथ नाना के घर आया हुआ था.गुरुवार के दिन गांव के बगल में स्थित महारानी स्थान के पास एक बगीचे में सनी कुमार कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था. तभी अचानक हल्की बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए गांव के बच्चे और दो बुजुर्ग एक पेड़ के
नीचे छुप गए थे.तभी अचानक वज्रपात हो गया और सभी के सभी उसकी चपेट में आ गए.इस घटना में ग्रामीण स्वर्गीय नंदू महतो के 55 वर्ष से पुत्र उमेश महतो, प्रमोद महतो के 9 वर्ष से पुत्र अमर कुमार, अशोक महतो के 11 बर्षीय पुत्र नवलेश कुमार, ससौर कुमोद महतो के 12 बर्षीय पुत्र सनी कुमार, 45 वर्षीय राजेश महतो और उसका 12 वर्षीय पुत्र श्याम घायल हो गया था. इसमें से अमन कुमार और सनी कुमार को बरबीघा रेफरल अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया
गया था. लेकिन पावापुरी में इलाज के दौरान सनी कुमार की मौत हो गई. शुक्रवार की सुबह जब सनी कुमार का शव जाफरपुर गांव पहुंचा तो पूरे गांव में मातम पसर गया.घर में शादी की की खुशियां मातम में बदल गई है.गांव वालों ने बताया कि सनी कुमार के पिता की भी एक दुर्घटना में पहले ही मौत हो चुकी है.