Sheikhpura:-शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के पथला पर गांव में घर से बारात निकलते समय एक महिला के ऊपर गोली चला दिया गया जिससे महिला की मौत हो गई. मृतक महिला 35 वर्षीय धनवंती देवी गांव के ही गंगल यादव की पत्नी तथा रिश्ते में दूल्हे की चाची बताई जा रही है. घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब गुरुवार की रात्रि गांव से डीजे के धुन पर बारात निकल रही थी. महिला अपने भतीजे की शादी की खुशी में डीजे की धुन पर नाच रही थी तभी किसी ने महिला के सिर में गोली मार दिया.
गोली लगने के बाद महिला को शेखपुरा सदर अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. घटना का कारण बरसों से दो गुटों के बीच चली आ रही वर्चस्व की लड़ाई को बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों से 2 साल के अंदर अब तक तीन लोगों की हत्याएं हो चुकी है. घटना के संबंध में दूल्हे के पिता मनोज यादव ने बताया कि उसके बेटे अखिलेश कुमार की शादी थी. घर से खुशी-खुशी बारात निकाल कर बरबीघा थाना क्षेत्र के बलवा पर गांव जाने की तैयारी चल रही थी. घर से बारात निकलने पर घर की कुछ महिलाएं डीजे की धुन पर नाच रही थी.
उसी दौरान किसी ने गोली चलाई और उसके छोटे भाई की पत्नी धनवंती देवी की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने का आरोप गांव के ही नंदन यादव,सोनी यादव, कौशल यादव सहित अन्य के ऊपर लगाया गया है. मनोज यादव ने बताया कि इन सभी ने मिलकर पिछले साल उसके मंझले भाई फुदन यादव की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी.फुदन यादव को दिनदहाड़े शेखपुरा जिला के हसनगंज रेलवे गुमटी के पास घात लगाए अपराधियों ने गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था.
पूर्व की घटना में आरोपित रहे अवधेश यादव जेल में बंद है जबकि नंदन यादव सहित अन्य लोग अभी भी फरार चल रहे हैं.वहीं ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्चस्व की इस लड़ाई में दूसरे पक्ष से प्रभु यादव की भी 2 साल पहले गोली मार कर दी हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद से ही दोनों पक्षों में अब तक 2 साल के अंदर तीन हत्याएं हो चुकी है. गुरुवार को हुए इस हत्याकांड के बाद शादी की खुशियां माटीम में बदल गई है. टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार घटना पर कड़ी नजर रखे हुए हैं