बारातियों से भरी गाड़ी पलटने से आधा दर्जन लोग हुए घा/यल..गं/भीर व्यवस्था में दो लोगों को हायर सेंटर किया गया रे/फर

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा सरमेरा मुख्य सड़क मार्ग पर डीह गांव के निकट बारातियों से भरी एक टेंपो पलटने से उस पर सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.सभी लोग मेहुस थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव से बारात में शामिल होने के बाद वापस टेंपो पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे. घटना के बाद केवटी थाना पुलिस के द्वारा सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.

जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में दो लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर संध्या पटना जिला के भदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत मसोमा गाँव से स्व० रामदेव पासवान के पुत्र जीतू पासवान की बारात समस्तीपुर गांव गई थी. शादी संपन्न होने के बाद लड़के का दो बहनोई और एक 10 वर्षीय बच्चे सहित कुल छः लोग टेंपो पर सवार होकर वापस लौट रहे थे.डीह गांव के पास अचानक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और टेंपो सड़क के किनारे पलट गई. घटना के बाद वहां चीख पुकार



मच गई. घटना में घायल होने वालों में पटना जिला के पंडारक गांव निवासी रामप्रवेश पासवान का पुत्र नवीन कुमार, मसोमा गाँव निवासी सुखदेव पासवान, मोर गाँव निवासी प्रमोद पासवान और उसका 10 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार, तथा इसी गांव के दशरथ पासवान, के अलावा पटना के ही मसौढ़ी गांव निवासी रोहित कुमार शामिल है. घायलों में रोहित कुमार और दशरथ पासवान को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

डॉक्टर ने बताया कि दोनों के सिर में गंभीर चोट लगी थी.इस घटना में नवीन कुमार का बाया पैर और सुखदेव पासवान का दाया हाथ भी टूट गया. समान रूप से घायलों का इलाज बरबीघा रेफरल अस्पताल बरबीघा में किया जा रहा है

Please Share On