Barbigha:-जिले के बरबीघा प्रखंड कार्यालय के सूचना एवं प्रौद्योगिकी भवन में प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख विनोद राम ने किया. बैठक का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, प्रखंड प्रमुख विनोद राम, उप प्रमुख मिंटू कुमार, प्रखंड पंचायती राज अधिकारी अमित कुमार आदि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. बैठक में बरबीघा के ग्रामीण क्षेत्र के संपूर्ण विकास को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.बैठक में समस्याओं को
रखते हुए प्रखंड उपप्रमुख मिंटू कुमार ने पेयजल संकट को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े सरकारी चापाकलो को अभिलंब वनवाने तथा सरकारी फंड से लगाए गए सोलर लाइट का सही ढंग से संचालन किया जाने का प्रस्ताव रखा. मिंटू कुमार ने राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं के निपटारा में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की दिलचस्पी नहीं दिखाने को लेकर भी कड़ा विरोध दर्ज कराया. इसके अलावा उन्होंने प्रखंड विकास प्राधिकारी से कार्यालय में उप प्रमुख का अलग ऑफिस खोलने की भी मांग की.
बैठक के दौरान षष्टम वित्त आयोग से विभिन्न योजनाओं को खोलकर विकास कार्यों में गति देने को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक में आंगनवाड़ी, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान, समाज कल्याण एवं बाल विकास विभाग योजना, कृषि एवं शिक्षा सहित अन्य योजनाओं को लेकर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया
.इस बैठक में केवटी पंचायत के मुखिया डॉ दीपक कुमार, कुटौत पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह,तेउस की मुखिया सिंकू कुमारी, जगदीशपुर पंचायत के मुखिया हरेंद्र राउत, पाक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रिक्कू महतो, पिंजड़ी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजीत कुमार छोटू,सामस बुजुर्ग पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पिंटू पासवान, पंचायत समिति सदस्य भूषण पासवान सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे