मूसलाधार बारिश ने नगर परिषद की खोली पोल..दो घंटे की बारिश में शहर के अधिकांश हिस्सों में भर गया पानी

Please Share On

Barbigha:-बरसात से पूर्व नगर परिषद बरबीघा द्वारा नालियों की पूर्ण साफ सफाई के दावे उस समय फेल साबित हुए जब शनिवार को दो घंटे की मूसलाधार बारिश में शहर के अधिकांश हिस्सों में पानी भर गया.बरबीघा नगर क्षेत्र के धर्मशाला रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, गोलापर बाजार, तैलिक ठाकुरबारी पंचायत भवन रोड आदि हिस्से में अत्यधिक जल जमाव देखने को मिला.

बारिश के दौरान इन हिस्सों में घुटने भर से अधिक पानी का जमाव हो गया. बारिश छूटने के बाद भी लोग गंदे नाली के पानी से होकर आने जाने को भी विवश दिखे.नाराज लोग नगर परिषद के साफ सफाई व्यवस्था को लगातार कोस रहे थे.गोलापर मोहल्ला निवासी राजीव कुमार, वार्ड पार्षद सुजीत कुमार, संजय कुमार आदि कहते है कि नगर परिषद बरबीघा हर साल बरसात से पूर्व पानी की निकासी के लिए बड़े पैमाने पर व्यवस्था करने का दावा करती है.लेकिन बारिश के



मौसम में ये दावे जमीन पर कहीं भी दिखाई नहीं पड़ते हैं.शहर में थोड़ी सी भी तेज बारिश होने पर भी स्थिति नारकीय हो जाती है.ऐसा नहीं है कि नगर परिषद शहर में नालियों की निर्माण नहीं करती है? नगर परिषद द्वारा बनाए जाने वाली नालियां रखरखाव के अभाव में समय से पहले दम तोड़ देती है.जिसका खामियाजा जल जमाव के रूप में शहरवासियों को भुगतना पड़ता है.बारिश के बाद कई घंटे तक घर से निकलना भी

मुश्किल हो जाता है.गौरतलब हो की बरबीघा नगर के लोग बीते एक सप्ताह से उमस भरी गर्मी से काफी परेशान थे. लेकिन शनिवार को दोपहर बाद दो घंटे तक लगातार हुई तेज मूसलाधार बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं पूरा शहर भी जलमग्न हो गया. शहर के कुछ वार्डो में लोगों के घरों में भी नाली का गंदा पानी घुस गया.

Please Share On