मॉडर्न इंस्टीच्यूट के बच्चों ने पारा मेडिकल परीक्षा में फिर लहराया परचम..कई बच्चे हुए सफल

Please Share On

Barbigha:- शहर के महुआतल स्तिथ प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान मॉडर्न इंस्टीच्यूट के बच्चों ने बिहार पारा मेडिकल इन्टर स्तरीय एवं मैट्रिक स्तरीय प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा मे उत्कृष्ट रैंक प्राप्त किया है. पारा मेडिकल इन्टर स्तरीय प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा मे उत्कृष्ट रैंक प्राप्त करने वालों में प्रियांशी कुमारी FE.EWS केटेगरी में 346वां रैंक, खुशी कुमारी FE.EWS केटेगरी में 544वां रैंक, ब्यूटी कुमारी FE.SC केटेगरी में 645वां रैंक, काजल कुमारी FE.BC केटेगरी में 651वां रैंक, मधु कुमारी FE.EWS

केटेगरी में 681वां रैंक, अंजली कुमारी FE.EWS केटेगरी में 994वां रैंक, संध्या कुमारी FE.EBC केटेगरी में 1743वां रैंक, मनीष कुमार SC केटेगरी में 1811वां रैंक वही सिमरन कुमारी FE.EWS केटेगरी में 2300वां रैंक का नाम शामिल है.वही पारा मेडिकल मैट्रिक स्तरीय प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा मे उत्कृष्ट रैंक प्राप्त करने वालों में मनीष कुमार SC केटेगरी में 53वां रैंक, नेहा कुमारी RCG केटेगरी में 82वां रैंक, काजल



कुमारी RCG केटेगरी में 311वां रैंक, सिमरन कुमारी EWS केटेगरी में 455वां रैंक, खुशी कुमारी EWS केटेगरी में 580वां रैंक, अंजली कुमारी EWS केटेगरी में 583वां वही मधु कुमारी EWS केटेगरी में 858वां रैंक का नाम शामिल है। संस्थान के निदेशक मोहम्मद शब्बीर हुसैन ने बताया की इस तरह की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हमारे संस्थानं में बिहार बोर्ड के बाहरवीं बोर्ड परीक्षा के समाप्ति के अगले ही दिन अर्थात 10 फ़रवरी से शुरू कर दी जाती है.

पारा मेडिकल में इस प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से मेडिकल के क्षेत्र में कॅरियर बनाने का बहुत ही अच्छा विकल्प है। रिजल्ट आने के बाद अब ऑनलाइन कॉउनसेलिंग की प्रक्रिया की जाएगी उसके बाद पारा मेडिकल के अलग अलग कोर्स के लिए बोर्ड द्वारा कॉलेज/स्कूल अलॉटमेंट कर दिया जाएगा। आपको मालूम हो इस कोर्स को प्राइवेट कॉलेज से करने पर लगभग 3 से 4 लाख रुपए खर्च होते है जबकि इस प्रतियोगिता के माध्यम से सफल बच्चे निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करेंगे।

Please Share On