Barbigha:-बिहार के समस्तीपुर से लोजपा (रा) पार्टी से सांसद तथा पार्टी की लखीसराय और शेखपुरा जिला प्रभारी शांभवी चौधरी का बरबीघा में मंगलवार की संध्या सैकड़ो लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. शांभवी चौधरी शेखपुरा में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के उपरांत बरबीघा के रास्ते पटना जा रही थी.बरबीघा की सीमा में प्रवेश करते ही उन्होंने सबसे पहले कुसेढ़ी गांव में स्थित बाबा पंचबदन शिव
मंदिर में अपने पति शायन कुणाल के साथ पूजा अर्चना और रुद्राभिषेक किया.मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष के द्वारा भगवान शिव का प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया.
इसके बाद श्री कृष्ण चौक पर पहुंचते ही लोगो द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. शांभवी चौधरी और सायन कुणाल द्वारा बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया कर आशीर्वाद लिया गया.इसके बाद परिवहन सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर आयोजित प्रेस वार्ता में शांभवी चौधरी ने कई सारे मुद्दों पर बेबाकी से जवाब देकर सभी लोगों का दिल जीत लिया.सबसे पहले उन्होंने कहा कि बरबीघा उनके पिता डॉ अशोक चौधरी और दादा स्व० महावीर चौधरी जी की कर्मभूमि रही है.
बचपन से यहां के लोगों से एक बेटी की भांति हमें प्यार मिलता रहा है.सभी लोगों का आशीर्वाद और प्यार का नतीजा है कि मैं आज संसद तक पहुंच सकी हूं.मैं भले ही समस्तीपुर की सांसद हूं, लेकिन बरबीघा मेरे दिल में है.जब भी मौका मिलेगा एक बेटी की तरह फर्ज निभाने से कभी पीछे नहीं हटूंगी.केंद्र से बिहार के लिए विशेष राज्य की दर्जा की मांग करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने के लिए विशेष राज्य का दर्जा और विशेष आर्थिक सहायता की आवश्यकता है.
बिहार के बेहतर भविष्य के लिए सदन में इस मुद्दे पर लगातार आवाज बुलंद करती रहूंगी.VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी के पिता की गोली मारकर हत्या किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह वेहद निंदनीय घटना है.मेरी पूरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है. घटना में शामिल दो लोगों को तत्काल गिरफ्तार किया गया है.घटना में शामिल सभी लोग जल्द से जल्द सलाखों के पीछे होंगे.
आगामी विधानसभा चुनाव में जन स्वराज प्रमुख प्रशांत किशोर के बिहार में सभी पार्टियों का सुपड़ा साफ करने के सवाल पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी विपक्ष ने यह सपना देखा था लेकिन परिणाम सबके सामने है.पूरा बिहार नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, जितन राम मांझी, चिराग पासवान आदि जैसे लोगों के विचारधाराओं के साथ चलने को तैयार है.
पति शायन कुणाल के बरबीघा विधानसभा चुनाव लड़ने संबंधी सवालों पर कहा इस तरह की कोई बात अभी तय नहीं हुई है.बरबीघा से कोई भी लड़े कोई भी जीते, बस इसका विकास होते रहना चाहिए. बरबीघा हम लोगों के लिए हमेशा प्राथमिकता में था और रहेगा.फिर भी अगर भविष्य में कोई ऐसा राजनीतिक समीकरण बनता है तो निश्चित तौर पर मैं चाहूंगी कि जिस तरह से मेरे दादाजी और पिताजी ने बरबीघा का सेवा किया,उसी तरह आगे हम भी इसकी सेवा करू.
शेखपुरा जिले में पार्टी के सांगठनिक मजबूती को लेकर भी उन्होंने कहा कि सभी जाति धर्म के लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ने का काम किया जाएगा.हमारी पार्टी युवाओं और महिलाओं को आगे बढ़ाने का भी काम कर रही है.पार्टी की युवा सोच बिहार को नई दिशा देगी. इससे पहले नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार व समाजसेवी अरविंद कुमार के द्वारा शाम्भवी चौधरी और श्यान कुणाल का गुलदस्ता और अंगवस्त्र लेकर स्वागत किया गया.
शांभवी चौधरी ने खुद उपस्थित सभी लोगों से बारी बारी से मिलते हुए उनका आशीर्वाद लिया. इस मौके पर प्रिंस कुमार, राजीव कुमार,विनोद कुमार, पिंटू सिंह, पूर्व मुखिया पवन किशोर चुन्नू सहित काफी संख्या में लोगों को उपस्थित रहे