शेखपुरा में इंटरनेट यूज़ करने वाले मोबाइल धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी शुरू हुआ बीएसएनएल की 4G सेवा..बरबीघा में यहां हुआ शुरू

Please Share On

Sheikhpura:-जिले के बीएसएनएल मोबाइल धारको को वीडियो फिल्म या अन्य बड़े बड़े मोबाइल क्लीप को डाउनलोड करने का इंतजार नहीं करना होगा. शेखपुरा में बीएसएनल का 4जी काम करना शुरू कर दिया है. पलक झपकते ही बीएसएनएल मोबाइल धारक लंबी-लंबी फाइल और फोटो का आदान-प्रदान करना शुरू कर दिया है.

अब लोगों को मोबाइल धारकों को 40 एनपीएस स्पीड से डाटा मिलना शुरू हो गया है.इसका सिग्नल तीन किलोमीटर की परिधि में सक्रिय होने की क्षमता भी है. बीएसएनएल द्वारा जिले के सभी क्षेत्रों को 4जी से अच्छादित कर देने का लक्ष्य रखा गया है.इस संबंध में जानकारी देते हुए बीएसएनएल के स्थानीय हेड अभियंता रवीन्द्र प्रसाद ने बताया कि बीएसएनएल का पहला 4जी बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध देवस्थल पंच बदन स्थान कुशेढी में लगाया गया है.



नगर क्षेत्र शेखपुरा में बीएसएनल का यह दूसरा 4जी है. सदर प्रखंड क्षेत्र के मेहुस में यह सेवा शुरू करने का काम प्रक्रियाधीन है.सरकार के योजना के तहत जिले के सभी 21 3G बीटीएस को चरणबद्ध तरीके से 4जी में बदलने का काम किया जा रहा है.साल के अंत तक पूरे जिले को 4जी से कवर कर दिया जायेगा.उत्क्रमित करने की सभी सामग्री यहां लगातार पहुंच रही है. उन्होंने बताया कि बीएसएनएल मोबाइल के नगर क्षेत्र में शुरुआत के बाद बड़ी संख्या में दूसरे मोबाइल नेटवर्क के उपभोक्ता अपना नंबर बीएसएनएल में बदल रहे हैं.

स्थानीय स्तर पर यहां मुख्य टेलीफोन एक्सचेंज में नये उपभोक्ताओं को तुरंत बीएसएनएल का सीम देने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.बीएसएनएल में नंबर स्वीच कराने वाले के लिए कर्मीयों की तैनाती की गई है. उन्होंने बीएसएनएल मोबाइल का उपयोग करने वाले सभी लोगों से सहयोग देने की अपील की है. उपभोक्ताओं के सभी समस्याओं को तुरंत दूर करने में पूरी मुस्तैदी से कार्यरत है.

Please Share On