क्रेडिट कार्ड की जांच करने पहुंचे युवक की पी/ट…पी/ट कर हुई ह/त्या से मची स/नसनी.. शेखपुरा के अस्थावां गांव में घटित हुई घटना

Please Share On

Sheikhpura: शेखपुरा जिले के अस्थावा गांव में बुधवार की दोपहर एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड की जांच करने पहुंचे युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.मृतक युवक की पहचान नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत झमटा गांव निवासी अदालत पासवान के 28 बर्षीय पुत्र कौशलेंद्र कुमार के रूप में किया गया है.

जानकारी के अनुसार युवक एसबीआई बैंक में क्रेडिट क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने वाले लोगों का वेरीफिकेशन करने का काम किया करता था. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक बुधवार को गांव के ही किराना व्यवसाई सनाउल्लाह के यहां जांच करने के लिए गया हुआ था.बैंक द्वारा निजी एक्सपर्ट इन्वेस्टिगेशन कंपनी के द्वारा जांच रिपोर्ट देने के बाद ही क्रेडिट कार्ड निर्गत किया जाता है.



जांच करने के दौरान ही गांव के एक अन्य युवक गुलाम सरवर से उसकी बहस हो गई. स्थानीय लोगों ने बीच बचाव करके उस समय मामले को शांत कर दिया. इसके बाद मृतक यूब सनाउल्लाह के दुकान के आगे बैठकर अपना कार्य निपटा रहा था. ठीक उसी समय गुलाम सरवर हाथ में बांस का टोना लिए हुए पहुंचा और उसके सिर पर पीछे से प्रहार कर दिया.

इस घटना में कौशलेंद्र कुमार का सिर फट गया और वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा. हालांकि स्थानीय दुकानदार सनाउल्लाह ने तुरंत उन्हें गांव के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन अत्यधिक खून अधिक बह जाने के कारण उसकी स्थिति बिगड़ती चली गई. इसी दौरान गांव वालों ने डायल 112 पर पुलिस को घटना की जानकारी दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए शेखपुरा सदस्य अस्पताल में भर्ती कराना चाहा लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई.

उधर घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार और डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा ने गांव पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जिस बांस से युवक के सिर पर प्रहार किया गया था उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है.

 

Please Share On