नीतीश को लेकर मिमिक्री करना राजद MLC को पड़ा महंगा..ना घर के रहे ना घाट के

Please Share On

Desk:-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर विधान परिषद में मिमिक्री करना राजद के एमएलसी सुनील कुमार सिंह को काफी महंगा पड़ा..शुक्रवार को राजद विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की सदस्यता रद्द कर दी गयी है.शुक्रवार को आचार समिति के प्रतिवेदन के आधार पर राजद के सदस्य सुनील कुमार सिंह की सदस्यता खत्म की गयी. सदन के आचार समिति की रिपोर्ट पर सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कार्रवाई का आदेश दिया है. सुनील सिंह सभा के दौरान महोदय महोदय चिल्लाते रहे लेकिन अवधेश नारायण सिंह ने एक नहीं सुनी और उनकी सदस्यता रद्द करने का फरमान सुना दिया.

इसी मामले में दूसरे राजद सदस्य कारी साहेब का (अगले सत्र के लिए) दो दिन का निलंबन हुआ है. कारी साहब ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सदन में माफी मांग ली थी. इसलिए उनकी सदस्यता रद्द नहीं हुई बल्कि दो दिन के लिए उनका निलंबन किया गया.बताते चले कि सुनील कुमार सिंह पर सीएम नीतीश कुमार को लेकर मिमिक्री करने का आरोप था. इसी मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर सुनील सिंह और कारी सोहेब को दोषी पाया गया.



सुनील की सदस्यता रद्द कर दी गयी और कारी सोहेब को अगले सत्र तक निलंबित कर दिया गया है. दरअसल बीते 13 फरवरी 2024 को सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सुनील सिंह द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की गई. कहा गया कि आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री की और उनका मजाक उड़ाया.

बता दें कि सुनील सिंह लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं. राबड़ी देवी का मुहबोला भाई भी हैं. राबड़ी देवी के अपने भाई साधु यादव और सुभाष यादव के साथ मनमुटाव होने के बाद सुनील सिंह से अच्छे रिश्ते हैं.सुनील कुमार सिंह वर्तमान में राजद के कोषाध्यक्ष भी है.उधर एक दिन पूर्व केंद्र सरकार ने पत्र जारी करके बिस्कोमॉन के अध्यक्ष पद से भी सुनील सिंह को हटा दिया था.

चूंकि बिहार राज्य सहकारी विपणन संघ (बिस्कोमान) की चुनाव प्रक्रिया को सहकारी चुनाव प्राधिकरण द्वारा आदेश संख्या सीईए- 12011/ 36/ 2024 दिनांक 22 जुलाई 2024 (संलग्न) के तहत रद्द कर दिया गया है. चुनाव होने तक केंद्र सरकार ने 2010 बैच के रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर कन्हैया कुमार श्रीवास्तव को प्रशासक के रूप में नियुक्त किया है. कन्हैया कुमार श्रीवास्तव के नियुक्ति के साथ ही बिस्कोमान के अध्यक्ष पद से भी सुनील कुमार सिंह की छुट्टी हुई है.

 

 

Please Share On