शराब की टोह में पहुंची उत्पाद विभाग के टीम पर हुआ ह/मला.. होमगार्ड सहित तीन घाय/ल.. एक आरोपी गि/रफ्तार

Please Share On

Barbigha:-गुप्त सूचना के आधार पर शराब कारोबारी को पकड़ने के लिए नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के सामाचक मोहल्ला पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर अचानक शराब कारोबार के द्वारा हमला कर दिया गया. घटना में उत्पाद विभाग का दो होमगार्ड और एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. घटना में घायल होमगार्ड और मजदूर की हालत खतरे से बाहर बताई गई है.

घटना को लेकर उत्पाद अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि शराब कारोबारी की पहचान के लिए तीनों को सबसे पहले सिविल ड्रेस में उक्त मोहल्ले में भेजा गया था.भनक लगते ही शराब कारोबारी ने तीनों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने लगे. हालांकि उत्पाद विभाग के अन्य अधिकारी तुरंत पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी को शराब कारोबारी के चरणों से छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया.



इस दौरान एक शराब कारोबारी चंदन पासवान के पुत्र राजमणि पासवान को 13 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. वही इस हमले का मुख्य आरोपी नरेश पासवान का पुत्र सोनू पासवान उत्पाद विभाग की टीम को चकमा देकर भागने में सफल रहा. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि हमला करने के मामले में सोनू पासवान और राजमणि पासवान को नामजद सहित कई अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

गौरतलब हो कर उत्पाद विभाग की टीम पर इससे पहले भी जिले में कई बार शराब कारोबारी हमला कर चुके हैं. स्थानीय पुलिस की सुस्ती के कारण उत्पाद विभाग की टीम शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लगातार जिले भर में छापेमारी अभियान चलाते रहती है. इस दौरान कई जगह दबंग शराब कारोबारी उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर देते हैं

Please Share On