पेयजल संकट से परेशान महादेव नगर मोहल्ले के लोगों ने सड़क किया जा/म

Please Share On

Sheikhpura:- पेयजल संकट से परेशान शेखपुरा नगर क्षेत्र के महादेव नगर मोहल्ले के लोगों ने शेखपुरा घाट कुसुम्भा मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया। इस कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सड़क जाम के बाद अधिकारी को सूचना मिलने के बाद तो पहुंचे लेकिन ग्रामीणों की नाराजगी को देख बैरंग लौट गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय

लोगों में सोनिया देवी, चिंता देवी, उर्मिला देवी, पुतुल देवी, लखनिया देवी, मंगली देवी, सुनीता देवी सहित अन्य आक्रोशित महिलाओं ने कहा मिश्री धाम, महादेव नगर और महादलित टोला में काफी समय से पेयजल संकट बरकरार है। अधिकारियों को इसकी जानकारी दी तो जाती है पर वे सिर्फ खाना पूर्ति करते हैं। करीब 2 साल से यहां के 500 घरों के लोगों को पानी की समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है।



पिछले 10 दिन से ज्यादा समय हो गया है मोहल्ले में नगर परिषद का टैंकर आना भी बंद हो गया है। मजबूरी में थक हार कर लोगों ने सड़क जाम कर दिया। इस दौरान तसला, बाल्टी, डिब्बा, टब लेकर सड़क पर उतरी महिलाओं ने नगर प्रशासन के खिलाफ जमकर नाराजगी जहर की। मोहल्ले में नल जल योजना के नाम पर सिर्फ पैसों की बंदरबाट हुई। वही पुराने सप्लाई पानी से लोगों के घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है।

हाल फिलहाल में ही नल जल योजना के तहत एक मोटर और एक टंकी लगाई गई परंतु एक सप्ताह के अंदर वह भी खराब हो गई। अधिकारी से लेकर कर्मी सिर्फ आश्वासन देते हैं। काम कोई नहीं करता अगर जल्द पेयजल समस्या को दूर नहीं किया गया तो मोहल्ले के लोग उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।

Please Share On