दर्जनों मा/मलों का मुख्य आ/रोपी आखिरकार चढ़ा पुलिस के हत्थे..ह/त्या शराब तस्करी सहित कई मामले दर्ज

Please Share On

Sheikhpura:-गोली मार कर हत्या, शराब तस्करी लूटपाट,मारपीट, जानलेवा हमला सहित तीन दर्जन से अधिक मामलों का मुख्य आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जिले की कोरमा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को उसके घर से ही धर दबोचा है.गिरफ्तार आरोपी की पहचान कारू राम के पुत्र घनश्याम राम के रूप में किया गया है.

छापेमारी का नेतृत्व कोरमा थाना अध्यक्ष आयुष कुमार तथा एएसआई मधुकांत मिश्रा और उनकी  टीम ने किया. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार घनश्याम राम जिले का सबसे बड़ा शराब कारोबारी माना जाता है. उसके घर से दो बार भारी मात्रा में विदेशी शराब की बारामदगी भी हो चुकी है.हालांकि छापेमारी के दौरान हर बार हुआ पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो जाता था.



कोरमा थाना अध्यक्ष आयुष कुमार ने बताया कि अकेले कोरमा थाना में उसके विरुद्ध शराब तस्करी सहित अलग अलग प्रकार के 26 मामले दर्ज है. इसके अलावा बरबीघा थाना, टाउन थाना शेखपुरा और उत्पाद थाने में भी अलग-अलग मामले दर्ज है. कोरमा थाना में अंकित दो मामलों में वह पिछले कई महीनो से फरहाद चल रहा था. आखिरकार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे घर से ही धर दबोचा है.

उधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2014 में मुरारपुर गाँव मे संतोष कुमार नामक युवक की गोली मार कर हुई हत्या मामले में भी घनश्याम राम आरोपी बनाया गया था. हत्या के अलावा घनश्याम राम के ऊपर आर्म्स एक्ट के 18 सहित चोरी और पुलिस टीम के ऊपर हमला करने का कई मामला भी दर्ज है. पुलिस घनश्याम राम को पिछले कई वर्षों से खोज रही थी. आखिरकार गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर के उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

 

Please Share On