Barbigha:-बिहार सरकार के मंत्री तथा बरबीघा विधानसभा के पूर्व विधायक रहे डॉ अशोक चौधरी के द्वारा महावीर फाऊंडेशन की तरफ से रेफरल अस्पताल बरबीघा में ईसीजी मशीन की खरीद हेतु फंड उपलब्ध करवाया गया है.मंत्री की अनुपस्थिति में बरबीघा के समाज सेवी तथा परिवहन सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के मालिक अरविंद कुमार सिंह और पूर्व नगर अध्यक्ष अजय कुमार द्वारा बुधवार को अस्पताल प्रबंधन को 113000 रुपया नगद राशि उपलब्ध करवाया गया.
इस संबंध में अरविंद कुमार ने बताया कि कुछ महीने पहले मंत्री अशोक चौधरी अस्पताल का दौरा किए थे.उस समय अस्पताल प्रबंधन द्वारा हृदय रोगी मरीजों के लिए ईसीजी मशीन की कमी का मुद्दा उठाया गया था.मंत्री जी ने उस समय सहयोग की बात कही थी.बहुत जल्द अपने वादे पर कायम रहते हुए उन्होंने मशीन की खरीदारी करने हेतु फंड की राशि उपलब्ध करा दी है.वही इस संबंध में अस्पताल के मैनेजर त्रिलोकी नाथ पांडे ने बताया कि जल्द से जल्द मशीन की खरीददारी कर अस्पताल में ही हृदय संबंधी जांचों की सेवा जाएगी कर दी जाएगी.
उन्होंने बताया कि इससे पहले हृदय संबंधी जांच( ईसीजी) के लिए मरीज को प्राइवेट जांच केंद्र में 1500 से लेकर ₹2000 तक की राशि का भुगतान करना पड़ता था.खासकर गरीब परिवार के मरीजों को इतनी राशि की भुगतान करने में काफी दिक्कत होती थी.लेकिन मंत्री अशोक चौधरी की इस पहल की वजह से ऐसे सैकड़ो मरीजों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा.
बताते चलें कि मंत्री अशोक चौधरी के पिता महावीर चौधरी लगभग दो दशक से अधिक समय तक बरबीघा के विधायक रहे थे. अपने पिता की पुण्य स्मृति में ही महावीर फाऊंडेशन की स्थापना कर मंत्री अशोक चौधरी लगातार सामाजिक कार्यों को अंजाम दे रहे हैं.