लगातार दूसरी बार आइडियाज कौशल विकास केंद्र आया प्रथम..जिला स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिखेरा जलवा

Please Share On

Barbigha:- एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित आइडियाज कौशल विकास केंद्र ने जिला स्थापना दिवस 2024 में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में लगातार दूसरे साल भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है.पिछले साल जहां संस्था ने “बाल यौन शौषण” विषय पर थीम डांस में प्रथम स्थान प्राप्ति किया था वही इस बर्ष संस्था द्वारा वृद्धाश्रम में रह रहे

“बृद्धो की दर्द’ थीम पर शानदार प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया.संस्था की इस शानदार प्रस्तुति की जिलाधिकारी जे. प्रियदर्शनी एसपी बलीराम चौधरी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा काफी सराहा गया.संस्था के कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने खुशी व्यक्त करते हुए कहां की यह सफलता पूरी टीम के संगठित प्रयास और कठिन मेहनत का नतीजा



है.टीम में अदिति, कुमकुम, पल्लवी, जूही, मीमांसा, मुस्कान, प्रतिभा, आस्था, श्रृष्टि, प्रिंसी और दिव्यांका श्री की मेहनत के बदौलत ये जीत हासिल हुई है.इसके अलावा जिला स्थापना दिवस के अवसर पर आइडियाज कौशल विकास केंद्र बरबीघा के पांच जिला टॉपर्स केवाईपी छात्राए क्रमश सायना

फलक(99%), आशिका रानी रानी(99%), सेजल सेठ(97%) इफरा तहसीन(95%) और जिया(94%) को डीएम जे. प्रियदर्शनी, एसपी बलीराम चौधरी, शेखपुरा विधायक माननीय विजय सम्राट द्वारा प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया गया.

Please Share On