श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र पटना द्वारा RAN पब्लिक स्कूल में विज्ञान पखवाड़ा का किया गया आयोजन

Please Share On

Barbigha:-संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की पटना इकाई श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र द्वारा बरबीघा शहर के माउर गेट के पास स्थित RAN RESIDENTIAL PUBLIC SCHOOL में विज्ञान पखवाड़ा के अन्तर्गत चलंत विज्ञान प्रदर्शनी , 3D विज्ञान शो तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमे मुख्य रूप से विज्ञान केंद्र पटना के शैक्षणिक पदाधिकारी मुकेश कुमार, तकनीक पदाधिकारी अभिषेक कुमार तथा साइंस फॉर सोसाइटी शेखपुरा के शिवम् राज शामिल हुए.

कार्यक्रम से पूर्व सभी लोगों का स्वागत विद्यालय के निदेशक अरविंद कुमार द्वारा किया गया.इस विज्ञान पखवाड़े में बच्चों को चलंत बस (जिसका विषय खाद्य पदार्थ एवं संतुलित आहार था) में बच्चों को अलग अलग गतिविधि के माध्यम से बच्चों को संतुलित आहार आदि की जानकारी दी गई. बच्चों को 3D विज्ञान शो में सौर परिवार से संबंधित फिल्म भी दिखया गया.अंत में बच्चों के बीच में सामान्य विज्ञान का क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.



जिसमें विद्यालय के छात्र लालमोहन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. द्वितीय स्थान पर विद्यालय का छात्र शक्तिमान कुमार रहा जबकि तृतीय स्थान अभिषेक कुमार ने प्राप्त किया.मौक़े पर मुकेश कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें किसी भी विषय की पढ़ाई आधुनिक एवं पूरी तरह से समझकर करनी चाहिए.हम अगर किसी काम को करके कोई चीज़ सीखते है तो हमे लंबे समय तक यह याद रहता है.

प्रैक्टिकल करने से हमने क्या पढ़ा है इस बात को जीवन भर याद रहने की पूरी संभावना रहती है.जिसका लाभ हमे प्रतियोगी परीक्षा में काम देता है.क्योंकि प्रतियोगी परीक्षा में कम समय में अधिक और सही प्रश्न बनाने होते है.

Please Share On