बिजली पानी की समस्या को लेकर लोगों ने किया सड़क जाम..गांव में नल जल योजना हुआ फेल ठाकुरबाड़ी के चापाकल से पानी पी रहे लोग

Please Share On

Barbigha:-बिजली और पानी की समस्या को लेकर बरबीघा-वारसलीगंज मुख्य सड़क मार्ग को खेतलपुरा गांव के पास जाम कर दिया गया.सड़क मार्ग पर ग्रामीण बांस बल्ली रखकर जनप्रतिनिधि और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है. काफी संख्या में सड़क पर उतरकर गांव की महिला और पुरुषों ने करीब चार घंटे से अधिक समय से सड़क मार्ग को जाम रखा है.निकटवर्ती नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत मुर्गियां चक पंचायत में पड़ने वाला खेतलपुरा गांव इन दोनों पेयजल की समस्या से गंभीर रूप से जूझ रहा है.

गांव की एक बड़ी आबादी ठाकुरबाड़ी में स्थित चापाकल से अपनी प्यास बुझाने को मजबूर है. बिजली के अभाव के कारण सरकार के महत्वकांछि योजना हर घर नल का जल लगभग फेल हो चुका है. ग्रामीण छोटे सिंह प्रवीण सिंह,चंदन सिंह सच्चिदानंद सिंह आदि ने बताया कि बिजली के लिए गांव में ट्रांसफार्मर लगाया जाता है. लेकिन हर दूसरे तीसरे दिन ही ट्रांसफार्मर जल जाता है. ट्रांसफार्मर जलने के बाद बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर और एसडीओ को ग्रामीण फोन करके थक जाते हैं. दोनों में से कोई ग्रामीण का फोन उठाना जरूरी नहीं समझते हैं. बिजली की कीमत होने के कारण पूरे गांव में नल जल योजना भी ठप पड़



जाता है. यह समस्या पिछले एक साल से चली आ रही है. समस्या से जब स्थाई निजात ग्रामीणों को नहीं मिला तब शनिवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. सभी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे.मौके पर बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर और एसडीओ ने ग्रामीणों को समझने लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े रहे.

सड़क जाम के कारण दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारे भी लगी रही.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के इस गांव की हालत के बारे में सुनकर हर कोई अचंभित है.

Please Share On