तालाब में डूब रही तीन बच्चियों को बचाने वाला बहादुर बच्चा सौरभ हुआ सम्मानित गांव में उसके नाम पर खोला गया निशुल्क कोचिंग

Please Share On

Shekhopur:-शेखोपुरसराय प्रखंड के वेलाव पंचायत अन्तर्गत किशनपुर गांव में कुछ दिनों पुर्व एक मज़दूर के 10 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार ने तालाब में डूब रही तीन बच्चियों को अपने जान पर खेलकर बचाते हुए अदम्य साहस का परिचय दिया था. दस वर्ष के उम्र में सौरभ ने अपनी जान की बाज़ी लगा कर तलाब में डूबती हुई चार छात्रा में से तीन को मौत के मुंह से वापस खींच लाया था. इस करना में के बाद सौरव रातो रात वायरल हो गया.

10 वर्षीय सौरभ के साहस के बारे में सुनकर लता राज फाउंडेशन की संस्थापिका शबनम लता भी रविवार को गांव पहुंचकर बच्चे से मिली और उसे सम्मानित करने का काम किया. सौरभ के माता पिता के साथ साहसी बालक सौरभ से मिलकर उसकी वीरता और साहस की काफी प्रशंशा भी किया.इस घटना में अकाल मौत के गाल में समाई 10 वर्षीय मधु कुमारी के परिवार से मिलकर गहरी शोक संवेदना भी प्रकट किया.इस मौक़े पर शबनम लता ने कहा की सौरभ ने जिस बहादुरी का परिचय दिया वह काबिले तारीफ़ है.



खेलने कूदने की उम्र में सौरभ ने जिस साहस का परिचय दिया वह समाज के लिए एक मिसाल है.अबतक मैंने सिर्फ ऐसी साहसी बालक की कहानी सुनी थी.आज़ वास्तविक रूप से रूबरू होने का मौका मिल रहा है.मौके पर उन्होंने सौरव को सम्मानित करते हुए उनके सम्मान में गांव के बच्चों के लिए एक निशुल्क कोचिंग खोलने का ऐलान भी कर दिया.उन्होंने कहा कि इस पहल से गांव के अन्य बच्चों को सौरव की बहादुरी की कहानी याद आती रहेगी. उन्हें भी अपने जीवन में कुछ अच्छा करने का प्रेरणा मिलता रहेगा.

इस अवसर पर उन्होंने सौरभ को भविष्य में विशेष तैराकी की ट्रेनिंग दिलवाने का भी वादा किया. उन्होंने बिहार सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार से भी देश के ऐसे वीर बहादुर बच्चों को सम्मानित करने का आग्रह भी किया. बताते चलें कि जिला प्रशासन पहले ही 15 अगस्त को सौरव को सम्मानित करने की बात कह चुका है. इसके अलावा प्रधानमंत्री वीरता पुरस्कार के लिए भी उसका नाम का अनुसार जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा किया गया है.

Please Share On