Barbigha:-जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियाचक मौजा में संचालित मेसर्स शारदा ईंट उद्योग के खिलाफ अवैध रूप से भट्ठा संचालन करने को लेकर खान निरीक्षक के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.मामले में ईंट भट्ठा के मालिक मालदाह गांव निवासी विनय कुमार सिंह के पुत्र हरेराम कुमार को अभियुक्त बनाया गया है.
इस संबंध में जिला खान निरीक्षक कोमल कुमारी ने बताया कि भट्ठा के मालिक द्वारा सत्र 2023-24 में बिना समेकित स्वामित्व एवं अन्य राशि विभाग में जमा करवाए ही भट्ठा का संचालन किया जा रहा था.यही नही भट्ठा के मालिक ने राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद से एनओसी सर्टिफिकेट भी नहीं लिया था. चिमनी के मालिक द्वारा अवैध रूप से ईंट के लिए मिट्टी का उत्खनन और ईंट भट्ठा का संचालन करनेके कारण विभाग को राजस्व की क्षति हुई है.
इसलिए शारदा ईट उद्योग के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत बरबीघा थाने में प्रार्थना की दर्ज कराई गई है. उन्होंने बताया कि जिलेभर के ईंट भट्ठों की लगातार जांच पड़ताल की जाएगी.