Barbigha:-सरकार नल जल योजना के तहत घर-घर तक पानी पहुंचाने का दावा करती रहती है.लेकिन सही तरीके से संचालन नहीं होने के कारण अधिकांश समय यह शोभा की वस्तु ही बनी रहती है. जिला प्रशासन के सख्त निर्देशों के बावजूद स्थानीय स्तर पर ठोस पहल नहीं होने के कारण पानी के लिए हाहाकार मचा रहता है. सोमवार को तो बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के फैजाबाद मोहल्ला में हद ही हो गया.
पिछले तीन दिनों से पानी की किल्लत झेल रहे मोहल्ले में 45 वर्षीय कारु टेलर की मौत होने के बाद पानी के अभाव में घंटो उनका शव घर में ही पड़ा रहा.मृतक के पुत्र मो. फैज, मोहल्लले वासी मोहम्मद राजु मोहम्मद हबीद, वसीमा खातून आदी ने बताया कि पिछले तीन दिनों से वार्ड नंबर 15 के फैजाबाद मोहल्ला में नल जल योजना ठप पड़ा हुआ है. लोग वार्ड नंबर 14 से सुबह शाम माथे पर पानी ढोने के लिए विवश हो चुके हैं.खाना बनाना हो, बाथरूम जाना हो या नहाना हो हर बार वार्ड नंबर 14 से पानी लाना पड़ता है.
इसी बीच मोहल्ले के रहने वाले कारू टेलर की मौत हो गई. धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार मृत शरीर को शुद्ध पानी से नहलाकर उसे दफन करने के लिए ले जान था.सुबह 10:00 बजे ही उनकी मौत हुई लेकिन पानी नहीं होने की वजह से घंटो उनका मृत शरीर घर में ही पड़ा रहा. यहां तक के सामुदायिक भवन में लगा हुआ मोटर भी खराब पड़ा था.नगर कार्यालय में सूचना देने पर दोपहर करीब चार घंटे बाद दोपहर 2:00 बजे के बाद पानी का एक टैंकर मोहल्ले में भेजा गया.
ईधर मोहल्ले के लोगों ने प्राइवेट से मिस्त्री बुलाकर सामुदायिक भवन का मोटर बनवाया और फिर उसके पवित्र पानी से कारू टेलर के मृत शरीर को नहलाकर दफन के लिए ले गए.पानी के किल्लत के कारण मोहल्ले वासियों का दैनिक जीवन काफी परेशानियों में बीत रहा है. मोहल्ले में एक भी सार्वजनिक सरकारी चापाकल नहीं है. उधर इस मामले पर नगर परिषद कार्यलय से बताया कि मोहल्ले से आवेदन मिलने के बाद मिस्त्री को भेज कर नल जल योजना का मोटर का जांच करवाया गया है. मंगलवार तक हर हाल में नल जल योजना चालू हो जाएगी.