जनप्रतिनिधि के प्रयास से नहर में बढ़ी पानी की धार..करीब चार साल बाद किसानों को अच्छी पैदावार की उम्मीद

Please Share On

Barbigha:-पिछले चार वर्षों से सुखा रहने वाला पौरा से मौरा नहर में इस बार पानी की तेज धार देखकर क्षेत्र के किसानों में काफी खुशी देखने को मिल रही है.मुंगेर प्रक्षेत्र के एमएलसी अजय सिंह के सार्थक प्रयास का नतीजा अब धरातल पर दिखने लगा है.किसानों को इस बार धान की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद बन गई है.क्षेत्र के किसानों के हर खेत तक पानी पहुंचे इसके लिए एमएलसी अजय सिंह के प्रतिनिधि सतीश सिंह क्षेत्र में घूम-घूम कर नहर की स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

जरूरत पड़ने पर नालंदा और शेखपुरा जिले के सिंचाई विभाग के इंजीनियर और एसडीओ को आवश्यक दिशा निर्देश देकर कार्य करवाया जा रहा है. मंगलवार को भी एमएलसी अजय सिंह के प्रतिनिधि सतीश सिंह खलील मलिल चौक से लेकर बरबीघा एसकेआर कॉलेज तक नहर की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान माननीय ने जो वादा किया था उसे निभाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.अब तक मालदह सर्वा,सामस खुर्द, सामस बुजुर्ग, खोजागाछी आदि पंचायत के सभी गांव में पानी पहुंच चुका है.



वही बरबीघा नगर क्षेत्र और शहर को पार करके पाक, तेउस , जगदीशपुर केवटी, कुटौत पिंजड़ी, आदि पंचायत तक पानी पहुंचाने में थोड़ी परेशानी हो रही है. इसको लेकर लगातार विभाग के अधिकारी से संपर्क बनाकर टूटे हुए तटबंधों की मरम्मत करके और अतिक्रमणों को हटाकर खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. मंगलवार को नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में भी एसकेआर कॉलेज से लेकर परसोंबीघा मोहल्ला तक अतिक्रमण के कारण जाम हो चुके नहर की उड़ाही का कार्य शुरू हो गया है.एक से दो दिन के अंदर बाकी बचे क्षेत्र में भी पानी पहुंचनी शुरू हो जाएगी.

वही एमएलसी अजय सिंह के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए क्षेत्र के किसान सुधीर सिंह, रुस्तम कुमार सिंह, रंजीत कुमार, विपिन महतो,शम्भू प्रसाद, आदि ने कहा कि इस बार अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है. पिछले तीन-चार वर्षो से किसान धान रोपते थे,लेकिन पानी के अभाव के कारण फसल बर्बाद हो जाती थी.नहर में मात्र 2-4 दिनों के लिए पानी आता था जिस वजह से किसाने की खेतों तक पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच पाती थी.

Please Share On