परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों के बारे में दी गई जानकारी

Please Share On

Sheikhpura:-जिला स्वास्थय समिति शेखपुरा के सभागार में सिविल सर्जन के अध्यक्षता में FPLIMS (Family Planning Logistics Information Management System) का एक दिवसीय उन्मुखीकरण किया गया.इस कार्यक्रम में परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत उपयोग में आने वाले अस्थाई साधनों के बेहतर प्रबंधन हेतु जानकारी दिया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार द्वारा किया गया.

इस दौरान परिवार नियोजन के नोडल अफसर डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया की शेखपुरा में सदर अस्पताल से लेकर आशा स्तर तक इस एप्प का उपयोग किया जा रहा है.इस दौरान डी पी एम डॉ दयाशंकर निधि ने FPLIMS से होने वाले फायदे, समय प्रबंधन आदि बातों को बताया.



इस कार्यक्रम में सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी , प्रखंड स्वस्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड मूल्याङ्कन & अनुश्रवण सहायक, भंडारपाल सहित सभी सहयोगी संस्थाओं के जिला प्रतिनिधि मौजूद थे.

Please Share On