सीबीएसई स्कूलों के द्वारा ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन..प्रतियोगिता में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बना विजेता

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिले में सीबीएसई स्कूलों के द्वारा नालंदा सहोदया के बैनर तले जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में ऐतिहासिक ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ एक सांस्कृतिक प्रतियोगिता के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम में शेखपुरा जिले के संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा, ऊषा पब्लिक स्कूल शेखपुरा, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बरबीघा, संत मैरी पब्लिक स्कूल बरबीघा, विकास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बरबीघा, SADN पब्लिक स्कूल शेखपुरा, साई पब्लिक स्कूल ओनामा एवम शेखपुरा जवाहर नवोदय विद्यालय शेखपुरा के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी.

बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों विशेष विशेष तौर पर देशभक्ति नृत्य एवम गायन की एक-से-बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर शेखपुरा के माननीय डीडीसी, शेखपुरा एवम जिला नियोजन पदाधिकारी एवम रामाधीन कॉलेज शेखपुरा के पूर्व प्राचार्य प्रो रमाकांत सिंह, आमंत्रित थे.नालंदा सहोदया क्लस्टर के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सचिव आशिष रंजन एवम सीबीएसई की रिसोर्स पर्सन सुषमा पांडेय की उपस्थिति एवम दिशा-निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता में



नृत्य के इवेंट में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल, बरबीघा की टीम प्रथम, विकास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, बरबीघा की टीम द्वीतीय एवम संस्कार पब्लिक स्कूल, शेखपुरा की टीम तृतीय स्थान के लिए चयनित हुई. जबकि गायन इवेंट में जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम ने प्रथम एवम तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया और डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल, बरबीघा की टीम दूसरे स्थान पर रही.

प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को नालंदा सहोदया की ओर से पुरस्कृत किया गया.कार्यक्रम में उपस्थित जिले के सीबीएसई विद्यालयों के प्राचार्यों को भी सहोदया द्वारा सम्मानित किया गया.इससे पूर्व जवाहर नवोदय विद्यालय, शेखपुरा के प्राचार्य विनय कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया. एवम संस्कार पब्लिक स्कूल, शेखपुरा के प्राचार्य बिनोद कुमार ने कार्यक्रम के उपरांत धन्यवाद ज्ञापित किया.

Please Share On