Barbigha:-जिले के प्रतिष्ठित संस्थान साई ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस (ओनामा) में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. आजादी के इस पावन वेला में हर साल की तरह इस बार भी संस्थान के अध्यक्ष अंजेश कुमार ने तिरंगा फहरा कर तिरंगे को सलामी दिया.संस्थान के अध्यक्ष ने अपने संदेश में सभी छात्र-छात्राओं एवं नोनिहाल बच्चों को पूरी निष्ठा के साथ ईमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए देश सेवा करने का मंत्र दिया.
झंडोत्तोलन के पश्चात साई पब्लिक स्कूल के बच्चों ने परेड प्रस्तुत किया तथा विभिन्न प्रकार के पिरामिड बनाकर देशभक्ति का पैगाम दिया. इस अवसर पर अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के अध्यक्ष अंजेश कुमार ने स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए किया. तत्पश्चात तनु ,मानसी, अंबिका, अनुपम ,तथा सोनाक्षी के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया.कार्यक्रम में संस्थान के सभी संकायों के बच्चों ने अपनी कला की शानदार प्रस्तुति दी.
बीएड संकाय से द्वितीय वर्ष के छात्र राजकुमार ने शानदार देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया.साई पब्लिक स्कूल से संगीत शिक्षक रामबालक कुमार के निर्देशन में छात्र अभय प्रताप, आशुतोष, काजल, वंदना, एवं जया द्वारा लघु नाटक *वृद्ध देवो भव* प्रस्तुत किया.वही अर्चित,ओमेंस, ऋषभ, अमन, ऋतुराज, अभिनव गोपाल एवं विक्की के द्वारा *दहेज प्रथा* नामक लघु नाटक का जीवंत मंचन किया गया.कक्षा नर्सरी ,कक्षा एलकेजी आदि वर्गों के विद्यार्थियों ने अपनी कला की शानदार प्रस्तुति दी.
छोटे बच्चों ने देशभक्ति गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर आगंतुकों का मन मोह लिया.इस अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष रमेश कुमार , एचओडी बलदेव प्रसाद, बीएड संकाय से सहायक प्राध्यापक सर्वेश कुमार राय,मु. हसीन फार्मेसी संकाय से अमित कुमार, सौरदीप सरकार, सांभा सरकार के अलावा साई पब्लिक स्कूल के शिक्षक निलेश कुमार ,
जितेंद्र कुमार ,उदय कुमार, श्वेता कुमारी,सोनी कुमारी, गुड़िया कुमारी, सौरभ कुमार,गुलशन कुमार, प्रिंस कुमार, विशाल कुमार आदि उपस्थित रहे.वही गैर शैक्षणिक कर्मचारीयो में आसित अमन, राजाराम, रघुवीर शंकर, कुमार हर्षवर्धन आदि की उपस्थिति रही.