Barbigha:-भाजपा प्रवक्ता इंजीनियर सचिन सौरभ ने शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड के बेलाव पंचायत के राजस्व ग्राम किशनपुर के 10 वर्षीय बहादुर बच्चा , सौरभ कुमार से मुलाकात कर उन्हें अंगवस्त्र एवम तिरंगा से सम्मानित किया.उपहार स्वरूप चॉकलेट का डब्बा दिया.बताते चलूं कि विगत सप्ताह 8 अगस्त को सौरव ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए स्कूल से लौट रही बच्चियों जो तालाब में नहाने गई थी, को डूबने से बचाया था.
उन तीन बच्चियों मुस्कान कुमारी, मैहर कुमारी और प्रीति कुमारी, जो लगभग डूब चुकी थी.जब वे सभी जान बचाने के लिए चीख रही थी ,चिल्ला रही थी बचाओ बचाओ,ऐसे विकट परिस्थिति में यह मात्र 10 वर्षीय बच्चा अपने जान की परवाह के बिना तालाब में कूद गया और उन सभी की जान बचा ली. सचिन सौरभ ने महिला एवम बाल विकास मंत्रालय अन्नुपूर्णा देवी को पत्र लिखकर इस वीर बालक के लिए” प्रधानमंत्री बाल वीरता पुरस्कार “की अनुसंशा करने की बात कही है.
इसके साथ ही नमो एप पर “मन की बात ” कार्यक्रम के सुझाव में सौरभ के वीरता की उल्लेख करने की बात का अनुरोध प्रधानमंत्री जी से किया है.जिससे सौरभ के उत्साहवर्धन के साथ साथ देश के अन्य बच्चे भी इससे प्रेरित होंगे. जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी से मिलकर बहादुर सौरभ एवम उसके परिवार को यथासंभव सरकारी लाभ दिलाने का आग्रह किया है.
उपस्थित प्रेस के साथियों को यह बताया गया कि भाजपा प्रवक्ता सचिन सौरभ के नेतृत्व में एक पेड़ मां के नाम के अभियान के तहत शेखपुरा पहाड़ की तराई वाले क्षेत्र में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर एक सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा,जिसके मुख्य अतिथि बहादुर बच्चा सौरभ को बनाया जायेगा.