एक महीने के अंदर हुई चौथी आ/त्म..ह/त्या की घटना.. अब तक तीन लड़कियों ने गवाई जान..एक और छात्रा की मौत

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के दिनकर नगर मोहल्ला में किराए के मकान में रह रही एक दसवीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया है.मृतक छात्रा की पहचान नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जगजीवनपुर गांव निवासी स्वर्गीय संतोष महतो की पुत्री आयुषी कुमारी के रूप में किया गया है.

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार उसके पिता की बहुत पहले मौत हो चुकी है.पिछले 12 वर्षों से उसकी मां बरबीघा के अलग-अलग मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर निजी विद्यालय में खाना बनाने का काम करती है.चार महीने पहले मृतिका की मां ने नगर परिषद बरबीघा के पूर्व नगर अध्यक्ष विपिन चौधरी के मकान में रूम किराए पर लिया था.मृतिका खुद शेखपुरा के नवोदय विद्यालय में दसवीं कक्षा में पढ़ रही थी. रक्षाबंधन से कुछ दिन पहले वह अपने मां के पास आई थी.



जानकारी के मुताबिक उसकी मां सुबह 5:00 बजे ही निजी विद्यालय में खाना बनाने के लिए चली गई थी. दोपहर में उसे पता चला कि बेटी का शव फंदे से लटका हुआ है.इसके बाद यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. मौके पर पहुंचे बरबीघा के प्रभारी थाना अध्यक्ष शंकर कुमार ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि फोरेंसिक टीम को बुलाकर पूरी बारीकी से जांच करवाई जाएगी.

जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेजा जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा की लड़की ने आत्महत्या किया है या उसकी हत्या की गई है.हालांकि शव को देखने से प्रथम दृष्टिया आत्महत्या की घटना प्रतीत हो रही है. गौरतलब हो की मृतिका आयुषी कुमारी चार भाई बहनों में सबसे छोटी थी. दो बड़ी बहन की शादी पहले ही हो चुकी है. जबकि भाई अपनी मां के साथ ही किराए के मकान में रहता था.बहरहाल जांच पड़ताल होने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा

घटना-1:-आत्महत्या की पहली घटना 28 जुलाई को नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के रामपुर सिंडाय गांव में घटित हुई.जहां मां से विवाद होने पर मुकेश सिंह की 17 वर्षीय पुत्री और इंटर की छात्रा अंजना कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

घटना-2:-आत्महत्या की दूसरी घटना नगर परिषद क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला में 8 अगस्त को घटित हुई जहां बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय प्रयाग चौधरी की पौत्रवधू और सूरज चौधरी की पत्नी रिंकी देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.हालांकि इस मामले में मृतिका के परिजन ने बरबीघा थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है.

घटना-3:-आत्महत्या की तीसरी घटना नगर क्षेत्र के ही गंज पर मोहल्ला में 17 अगस्त को घटित हुई थी.जहां पेशे से मजदूर आलोक कुमार की पुत्री और दसवीं की छात्रा प्रिया कुमारी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया था.वह अपने कमरे में ही फंदे से झूलती हुई पाई गई थी.

घटना-4:-आत्महत्या की चौथी घटना 20 अगस्त को नगर क्षेत्र के ही दिनकर नगर मोहल्ला में घटित हुई.जहां नालंदा जिला के जगजीवन पुर गांव की रहने वाले दसवीं क्लास की छात्रा आयुषी कुमारी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. इससे पहले दिनकर नगर मोहल्ला में कुछ माह पहले भी एक सरकारी विद्यालय में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी.

Please Share On