Barbigha:-प्रखंड स्तर पर विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता 2024 का आयोजन बुधवार को बरबीघा के बीआरसी भवन में किया गया.इस प्रतियोगिता में बरबीघा प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.जूनियर वर्ग में छठी और सातवीं जबकि सीनियर वर्ग में आठवीं से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दर्ज कराई.प्रखंड स्तर के चयनित विद्यार्थी 31 अगस्त को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग
लेंगे. उसके बाद जिला स्तर के सफल प्रतिभागी राजा स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.बुधवार को बरबीघा के बीआरसी भवन में संपन्न हुए विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप में प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा के अंकुश कुमार ने प्रथम जबकि छात्रा आस्था कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. तृतीय स्थान पर उच्च विद्यालय मालदह के आयुष राज रहे. जूनियर ग्रुप में मध्य विद्यालय डीह निजामत के राहुल कुमार ने
प्रथम, मध्य विद्यालय उखदी के शरणजीत कुमार द्वितीय तथा मध्य विद्यालय मालदह के स्वाति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सफल विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार, शिक्षक राजीव कुमार, सुखेंदु कुमार, गोपाल जी, प्रभात कुमार, अमरेंद्र प्रसाद, लवली कुमारी, प्रवीण कुमार, सुधांशु कुमार इत्यादि ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दिया और जिला में उनकी जीत की कामना की.