Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के परसोबीघा मोहल्ला में लोगों के घरों में परचा फेक कर जान मारने की धमकी देने वाला युवक आखिरकार मोहल्ले वासियों की जाल में फंस गया.पर्चे में खुद को माफिया गैंग का सदस्य बताने वाला युवक अपने हैंडराइटिंग के ही कारण पकड़ा गया है.पकड़ा गया युवक मोहल्ले का ही रहने वाला विनोद प्रसाद का पुत्र कीर्ति कुमार बताया गया है. इस संबंध में मोहल्ले के रहने वाले रंजीत प्रसाद, भोला प्रसाद इत्यादि ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे के आसपास लगातार चौथे दिन मोहल्ले के देवी मंदिर में परचा फेक कर जान मारने की धमकी दी गई थी.
जिस समय पर्चा फेंका गया उस समय मंदिर में पूजा कर रही एक महिला ने कीर्ति कुमार को मंदिर का चारदीवारी फांद कर भागते हुए देखा लिया था. महिला ने यह बात जाकर मोहल्ले वालों को बताई.इसके बाद मोहल्ले वालों ने एक जाल बिछाया. मोहल्ले के 30 संदिग्ध युवकों का एक सूची बनाकर बारी-बारी से सभी से हैंडराइटिंग लिखवाने का निर्णय लिया गया.शक के आधार पर कीर्ति कुमार को ही सबसे पहले मंदिर में फेके गए पत्र को देखकर हैंडराइटिंग लिखने के लिए कहा गया.
लेकिन कीर्ति कुमार हैंडराइटिंग लिखने को तैयार नहीं हुआ. मोहल्ले वासियों का शक और गहराया तो दबाव देकर हैंडराइटिंग लिखवाई गई. मोहल्ले वासियों के अनुसार कीर्ति कुमार का हैंडराइटिंग मंदिर में फेके गए परचे से लगभग 90% मैच कर गया.इसके बाद काफी संख्या में लोग युवक के घर पहुंच गए. जब मोहल्ले के लोगों ने हैंडराइटिंग को फॉरेंसिक लैब में जांच करवाने की बात कही तो युवक ने मंदिर में पर्चा फेंकने के बाद स्वीकार कर लिया.
इसके बाद मोहल्ले वासी आग बबूला हो गए.तुरंत बरबीघा थाने को बुलाकर युवक को मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. उधर मामले को लेकर बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि मोहल्ले वासियों के आरोप के आधार पर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के साथ-साथ हैंडराइटिंग की जांच पड़ताल की जा रही है. मामला सत्य पैये जाने पर युवक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.