Barbigha:- बरबीघा प्रखंड के प्रत्येक गांव के हर एक खेत तक इस बार नहर का पानी पहुंचाने के लिए लगातार बड़े स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. शुक्रवार को भी मुंगेर प्रक्षेत्र के एमएलसी अजय सिंह के प्रतिनिधि सतीश सिंह दिन भर क्षेत्र में घूम-घूम कर नहर की स्थिति का जायजा लेते रहे. उनके साथ नहर विभाग के एसडीओ वेदप्रकाश कमल, स्कूटीव इंजीनियर सुधीर कुमार के कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष शंभू सिंह पूर्व नगर अध्यक्ष अजय सिंह मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह, पूर्व मुखिया चुनचुन सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
शनिवार को बरबीघा प्रखंड के शेरपर, तोयगढ़, तेतारपुर, पुणेसरा, जयरामपुर सहित एक दर्जन से अधिक गांव का निरीक्षण किया गया जहां नहर का पानी अभी तक पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पा रहा है. इस संबंध में एसडीओ वेद प्रकाश कमल ने बताया कि बरबीघा नगर क्षेत्र से गुजरने वाले नहर के हिस्से में अधिक अतिक्रमण होने की वजह से पर्याप्त मात्रा में पानी खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा है.खासकर कोयरीबीघा से लेकर परसोंबीघा तक स्थिति ज्यादा खराब है.
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत बरबीघा के सहयोग से एक बार फिर से शनिवार को नहर की सफाई कार्य प्रारंभ की जाएगी.वही एमएलसी के प्रतिनिधि सतीश सिंह ने बताया कि फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर यह कार्य किया जा रहा है.ताकि किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके. अगले वर्ष की अतिक्रमण को पूरी तरह से हटवाने का काम किया जाएगा.इसके बाद सभी लोगों ने तेउसाइन पैन का भी निरीक्षण किया गया.
गौरतलबों की इस पैन में बहुत वर्षों से पानी नहीं आ सका है.लोगो द्वारा जगह-जगह पैन को भर कर निजी प्रयोग करना एक बड़ा कारण माना जा रहा है.पहले इस पैन के जरिये हजारों एकड़ खेत का पटवन होता था. उन्होंने कहा कि बड़े स्तर पर इसका भी सीपीआर बनाने का निर्देश विभाग को दिया गया है. हमारा प्रयास रहेगा कि अगले वर्ष से ही इस पैन के जरिए किसानों को नहर का पानी मिल सके.बताते चले कि मुंगेर प्रक्षेत्र के एमएलसी अजय सिंह के सार्थक प्रयास का नतीजा अब धरातल पर दिखने लगा है.किसानों को इस बार धान की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद बन गई है.
क्षेत्र के किसानों के हर खेत तक पानी पहुंचे इसके लिए एमएलसी अजय सिंह के प्रतिनिधि सतीश सिंह क्षेत्र में घूम-घूम कर नहर की स्थिति का जायजा ले रहे हैं. जरूरत पड़ने पर नालंदा और शेखपुरा जिले के सिंचाई विभाग के इंजीनियर और एसडीओ को आवश्यक दिशा निर्देश देकर कार्य करवाया जा रहा है. जिसका नतीजा है कि इस बार पौरा से मौरा नहर में लगातार पिछले कई दिनों से तेज धार के साथ पानी चल रहा है. इस मौके पर हरिशंकर कुमार,बीरेंद्र सिंह, रंजीत कुमार उर्फ बुधन भाई, रुस्तम कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे