Sheikhpura:-अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के आदेश पर गली को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। शेखपुरा नगर परिषद के अधिकारियों और बड़ी संख्या में पुलिस बल के द्वारा नगर क्षेत्र के गौशाला के सामने वाली गली चक दीवान में करीब सात घरों के आगे अवैध तरीके से बने पुष्टा, नाली, सीढ़ी एवं बाथरूम को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर परिषद के टैक्स दारोगा मोहम्मद कैश खान ने बताया की मनोहर कुमार के द्वारा दायर परिवार वाद के आलोक में सुनवाई के क्रम में मोहल्ले में अतिक्रमण किए हुए सात लोगों को तीन बार नोटिस दिया गया, परंतु कोई जवाब नहीं मिला। जिसके उपरांत गुरुवार को दंडाधिकारी के साथ मौजूद पुलिस बलों की मौजूदगी में नगर परिषद के कर्मियों के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए अवैध रूप से निर्मित नाली, पुष्टा, सीढियों
को तोड़ा गया। इस दौरान एसडीओ के द्वारा नियुक्त किए गए दंडाधिकारी के रूप में विवेक कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार, एटीपीएस विशाल कुमार, कनीय अभियंता मनीष कुमार, प्रधान लिपिक विक्की आनंद शर्मा, टैक्स दारोगा मोहम्मद कैश खान सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। अभियान के दौरान मोहल्ले वासियों की भारी भीड़ देखने को मिली।
इस दौरान मोहल्ले के दिनेश साव, मनोहर कुमार, दिलीप कुमार, संजय तांती, शंभू तांती, महेश तांती, रामजी तांती के खिलाफ अतिक्रमण की कार्रवाई की गई। हालांकि इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल को देखकर मोहल्ले के लोगों ने चुपचाप अतिक्रमण हटवा लिया। इससे पहले नगर परिषद के द्वारा बुधौली बाजार में भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। जहां नाला निर्माण को लेकर बुधौली चौक से गोल्डन चौक तक अतिक्रमण हटाया गया।